IND vs AUS

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फरवरी से टेस्ट सीरीज का आगाज होने जा रहा है जिसे लेकर हर तरफ उत्सुकता नजर आ रही हैं। इस समय ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज जेसन गिलेस्पी द्वारा अपनी इच्छा व्यक्त करते हुए एक बहुत बड़ी बात कही गई।

उन्होंने कहा कि वह भारतीय टीम के रन मशीन कहलाने वाले विराट कोहली और ऑस्ट्रेलिया के एक तेज गेंदबाज के बीच बहुत ही रोमांचक मुकाबला देखने के लिए काफी उत्साहित हैं। जहां इस समय एक तरफ विराट कोहली बेहद शानदार फॉर्म में चल रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ पैंट कमिंस भी अपनी शानदार लय में नजर आ रहे हैं।

कोहली को कई बार बना चुके शिकार

ऐसा कोई पहली बार नहीं होगा, जब इन दोनों खिलाड़ियों का एक दूसरे के साथ आमना-सामना होगा। इससे पहले भी कई बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में यह दोनों एक साथ देखे जा चुके हैं। आपको बता दें कि विराट कोहली को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों में पैंट कमिंस अब तक 9 बार अपना शिकार बना चुके हैं। और विराट कोहली का पैंट कमिंस के खिलाफ स्ट्राइक रेट 94 का रहा है।

ऐसी सिचुएशन में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी गिलेस्पी द्वारा उम्मीद जताई जा रही हैं, कि एक बार फिर से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली सीरीज में विराट कोहली को पैंट कमिंस अपना निशाना बनाने में कामयाब रहेंगे, और क्रीज पर टिककर उन्हें बल्लेबाजी करने का मौका नहीं देंगे।

दोनों के बीच होगा शानदार मुकाबला

गिलेस्पी ने मीडिया से बातचीत करते हुए अपनी इच्छा व्यक्त की, कि वह भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली सीरीज विराट कोहली और पैंट कमिंस के बीच होने वाली टक्कर को देखने के लिए बहुत अधिक उत्सुक हैं, जोकि बेहद ही शानदार मुकाबला होगा।

इस बात को देखने के लिए वह बेकरार है, कि ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच होने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में यह दोनों एक दूसरे का सामना कैसे करते हैं। क्योंकि अपने अपने क्षेत्र में यह दोनों ही खिलाड़ी बहुत ही शीर्ष लेवल के खिलाड़ी बन चुके हैं।

यह खिलाड़ी होंगे कामयाब

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी दोनों देशों के लिए वर्ल्ड चैंपियनशिप के लहजे से बहुत ही महत्वपूर्ण है। जहां एक तरफ ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क उंगली में चोट के चलते टेस्ट मुकाबले में भाग नहीं ले सकेंगे, वहीं दूसरी तरफ लंबे समय बाद वापसी कर रहे कैमरून ग्रीन पर भी सबकी नजरें टिकी रहेंगी। इसके साथ साथ इस सीरीज में रविंद्र जडेजा की भी वापसी हो रही है, जो भारतीय टीम के बेहद शानदार खिलाड़ी माने जाते हैं।

Read Also:-एक्ट्रेस Katrina Kaif ने प्रेग्नेंट होने पर जाहिर की अपनी खुशी, बताया “नहीं रख सके पति विक्की कंट्रोल और हो गया यह सब”