IPL : क्रिस गेल क्रिकेट फॉर्मेट में सबसे बड़े खिलाड़ी माने जाते हैं। वेस्टइंडीज के लिए खेलने वाले इस खिलाड़ी में सबसे बड़ी खासियत यह है, कि मैदान पर वह पावर हिटिंग के चलते गेंद को खड़े-खड़े बाउंड्री तक पहुंचाने की काबिलियत रखता है। लेकिन लखनऊ सुपर जायंट्स को आईपीएल के दौरान क्रिस गेल जैसा ही एक खिलाड़ी मिल गया है, जोकि वेस्टइंडीज के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलता है। आइए जानते हैं कि आखिर कौन है वह खिलाड़ी।
16 करोड़ की मोटी रकम के साथ हुए टीम में शामिल
यहां जिस खिलाड़ी के बारे में बात की जा रही है, वह कोई और नहीं बल्कि वेस्टइंडीज टीम के ताबड़तोड़ खिलाड़ी निकोलस पूरन है, जो क्रिस गेल के जैसे ही लंबे लंबे शॉट लगाने की काबिलियत रखते हैं। इन्हीं कारणों के चलते उन्हें गंभीर ने 16 करोड़ की मोटी कीमत देकर अपनी टीम का हिस्सा बनाया है।
निकोलस पूरन अब तक 256 टी-20 मुकाबले खेल चुके हैं। जिसमें उनके द्वारा एक शतक और 27 अर्धशतक जड़े गए हैं। इसके साथ ही इस खिलाड़ी का स्ट्राइक रेट 142 रहा है।
निकोलस पूरन है मैच विनर खिलाड़ी
अकेले किसी भी मैच को जीतने की यह खिलाड़ी काबिलियत रखता है। निकोलस पूरन खराब T20 वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद अब दोबारा शानदार फॉर्म में अपनी वापसी कर सके है, और अभी हाल ही में खेले गए आबू धाबी T20 लीग में वह हाईएस्ट रन स्कोरर खिलाड़ी भी रहे हैं।
निकोलस 10 मुकाबले खेलते हुए 345 रन बनाने में कामयाब रहे, अगर अपनी इसी फॉर्म में वह आईपीएल में नजर आते है, तो निकोलस पूरन लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए किसी तुरूप के इक्के से कम साबित नहीं होंगे।