विश्व कप 1966 के फाइनल में पश्चिम जर्मनी के खिलाफ इंग्लैंड की तरफ से दूसरा गोल दागने वाले अपने जमाने के दिग्गज फुटबालर मार्टिन पीटर्स (Martin Peters) का लंबे समय तक अलजाइमर की बीमारी से जूझने के बाद शनिवार को निधन हो गया। वह 76 साल के थे।
वेस्ट हैम ने पीटर्स (Martin Peters) के निधन की घोषणा की। वह इस क्लब के तीन दिग्गज खिलाड़ियों में शामिल थे। उनके अलावा इस त्रिमूर्ति में कप्तान बाबी मूरे और ज्योफ हर्स्ट शामिल थे। हर्स्ट ने इंग्लैंड की एकमात्र विश्व कप खिताबी जीत में हैट्रिक बनायी थी।
इसे भी पढ़ें : रूट (Joe Root) के दोहरे शतक से इंग्लैंड को न्यूजीलैंड पर बढ़त
हर्स्ट ने पीटर्स (Martin Peters) को सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में से एक करार दिया।
इसे भी पढ़ें : Harbhajan Singh: मजबूत लोगों की जरूरत उम्मीद है कि गांगुली चयन पैनल में बदलाव करेंगे
वेस्ट हैम क्लब ने अपने बयान में कहा, ‘‘वेस्ट हैम यूनाईटेड की तरफ से हम मार्टिन पीटर्स के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हैं। वह हमारे क्लब 125 साल के इतिहास में महान खिलाड़ियों में से एक थे। ’’