Eng vs SA:- मौजूदा समय में दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच एकदिवसीय सीरीज़ खेली जा रही है, जिसके पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका इंग्लैंड को 27 रनों से हराने में कामयाब रही। वही दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे मैच के दौरान टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निश्चय किया।
इंग्लैंड पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 342 रनों के स्कोर को बना सकी, वही जवाब में 5 विकेट खोकर दक्षिण अफ्रीका इस लक्ष्य को हासिल करने में कामयाब रही। मैच के दौरान दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज वेन डू सेन और जोश बटलर के बीच कुछ बहस हो गई।
जोस बटलर ने दी मैच के बाद सफाई
जब जोश बटलर ने गेंद लपकने की कोशिश की, तो बल्लेबाज ने उनसे शिकायत की, कि आप उनका रास्ता मत रोकिए। इस पर बटलर ने कहा कि “मैं तो सिर्फ गेंद को पकड़ने की कोशिश कर रहा हूं” इस पर डूसेन ने भी अपना रिएक्शन दिया और कहा ‘हां मैं तुम्हें देख चुका हूं’
उनके इस जवाब को सुनने के बाद इंग्लैंड के कप्तान आग बबूला हो उठे। वह पलट कर जवाब देते हुए कहते हैं, कि ‘तुम्हारी क्या प्रॉब्लम है रेसी ? मुझे गेंद पकड़ने और कैच लेने की परमिशन है, जब भी मैं गेंद पकड़ने की कोशिश करता हूं, हर बात आपके पक्ष में नहीं होती है’
टेम्बा बावुमा ने जड़ा शानदार शतक
दक्षिण अफ्रीका जो कि 343 रनों के लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी, उसकी शुरुआत काफी बेहतरीन रही। जहां भी काक द्वारा 28 गेंदों से 4 चौके और एक छक्के की सहायता से 31 रनों की बेहतरीन पारी खेली गई, वहीं दूसरी तरफ सलामी बल्लेबाज टेम्बा बावुमा द्वारा ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा गया।
102 गेंदों में बावुमा 14 चौके और 1 छक्के की सहायता से 114 रनों की बेहतरीन पारी खेले, वहीं अंत में डेविड मिलर 58 रनों की पारी खेलने में कामयाब रहे, जिसके चलते इस मैच मे़ दक्षिण अफ्रीका को आसानी से जीत मिल गई। वहीं इंग्लैंड की तरफ से सबसे कामयाब गेंदबाज रहे आदिल रशीद और ओली स्टोन द्वारा दो-दो सफलताएं हासिल की गई, इसके साथ ही सम करण को भी एक विकेट मिल सका।
Read Also:-इस घातक ऑलराउंडर ने करी रिकवरी, ऑस्ट्रेलिया सीरीज में Team India मचाएगी धूम