भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज में टीम इंडिया 3-0 से न्यूजीलैंड को क्लीन स्वीप कराने में कामयाब रही। अब टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ T20 Series मुकाबला खेलना है।
ऐसी सिचुएशन में भारतीय टीम के तीन ऐसे खिलाड़ी हैं। जिन्हें T20 सीरीज की प्लेइंग इलेवन में मौका मिल पाना नामुमकिन प्रतीत हो रहा है। ऐसी स्थिति में बैकअप प्लेयर के तौर पर यह खिलाड़ी बेंच पर बिठाए जा सकते हैं।
पृथ्वी शॉ
रणजी ट्रॉफी में धमाकेदार पारी खेलने के बाद भी न्यूजीलैंड के खिलाफ T20 सीरीज में युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को जगह मिल पाना नामुमकिन प्रतीत हो रहा है। भले ही उन्हें टीम का हिस्सा तो बनाया गया है। लेकिन मौजूदा समय में ईशान किशन और शुभमन गिल के बेहतरीन प्रदर्शन को देखने के बाद टीम मैनेजमेंट इन खिलाड़ियों को बाहर रखने का जोखिम नहीं उठा सकती है। इन्हीं कारणों के चलते पृथ्वी शॉ की जगह को लेकर संदेह बरकरार है।
ऋतुराज
काफी लंबे समय से भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में अपनी जगह को लेकर इंतजार कर रहे ऋतुराज को भी टीम में मौका नहीं मिल पा रहा है। क्योंकि ईशान किशन और शुभमन गिल जैसे युवा बल्लेबाज मौजूदा समय में काफी बेहतरीन प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं। इन्हीं कारणों के चलते अधिकतर मौकों पर ऋतुराज गायकवाड बैकअप खिलाड़ी के तौर पर टीम में शामिल करके सिर्फ बेंच गर्म करते नजर आ सकते हैं।
मुकेश कुमार
घरेलू क्रिकेट में बेहद शानदार प्रदर्शन दिखाने के बाद 29 वर्षीय मुकेश कुमार भारतीय टीम में अपनी जगह बनाने में कामयाब हो गए हैं। लेकिन प्लेइंग इलेवन में उन्हें जगह मिल पाना बेहद मुश्किल नजर आ रहा है। इस समय टी-20 फॉर्मेट में शिवम मावी, उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह जैसे युवा गेंदबाज मौजूद हैं। ऐसी स्थिति में भारतीय टीम गेंदबाजों पर अपना भरोसा नहीं तोड़ना चाहेगी। जिसके चलते मुकेश कुमार को टीम इंडिया में अपनी जगह बनाना काफी मुश्किल नजर आ रहा है।
Read Also:-ऋतुराज गायकवाड़ के चोटिल होने के बाद BCCI इस खिलाड़ी को दे सकती है Team India में मौका