Shreyas Iyer : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे चार टेस्ट मैच के निर्णायक मुकाबले के समाप्त होने के बाद अब 17 मार्च से तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज खेली जाएगी। जिसकी शुरुआत मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 17 मार्च से हो जाएगी। इस सीरीज की शुरुआत से पहले ही भारतीय टीम को एक जोरदार झटका लगा है।
भारतीय टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर चोट के चलते एकदिवसीय सीरीज से बाहर हो सकते हैं। अब प्रश्न उठता है, कि श्रेयस अय्यर के रिप्लेस में टीम में किसे मौका दिया जाएगा। उनके रिप्लेस में टीम में शामिल किए जाने वाले ऐसे तीन खिलाड़ी मौजूद हैं, जो एकदिवसीय मुकाबले में उनकी जगह ले सकते हैं। आइए जानते हैं ऐसे ही 3 खिलाड़ियों के बारे में।
दीपक हुड्डा
विश्व कप को देखते हुए आगामी तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज बहुत ही महत्वपूर्ण साबित होने वाली है। जिसके चलते श्रेयस अय्यर के रिप्लेस में टीम इंडिया में दीपक हुड्डा को शामिल किया जा सकता है। जोकि बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी की भी काबिलियत रखते हैं।
अब तक भारतीय टीम के लिए वह 7 एकदिवसीय मुकाबले खेल चुके हैं, जिसमें 25 की औसत से वह 153 रन बनाने में कामयाब रहे। इस लहजे से वह एक दिवसीय मुकाबले के लिए टीम में शामिल किए जा सकते हैं।
पृथ्वी शॉ
मौजूदा समय में काफी बेहतरीन फॉर्म में चल रहे पृथ्वी शॉ को भी आगामी एकदिवसीय सीरीज में श्रेयस अय्यर की जगह शामिल किया जा सकता है। हाल ही में इस ताबड़तोड़ बल्लेबाज ने रणजी ट्रॉफी में अपने बल्ले से जमकर तहलका मचाया। अपने ताबड़तोड़ प्रदर्शन से पृथ्वी शॉ ने लोगों को अपनी तरफ जमकर आकर्षित किया है।
क्योंकि उनके इस प्रदर्शन को देखने के बाद ही उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में चुना गया था। लेकिन टीम में खेलने का उन्हें मौका नहीं मिल सका। तो अब एक बार फिर से घरेलू क्रिकेट में उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। अपने इसी शानदार प्रदर्शन के चलते वह श्रेयस अय्यर के रिप्लेस पर एकदिवसीय टीम में शामिल किए जा सकते हैं।
रजत पाटीदार
इन दोनों खिलाड़ियों के अतिरिक्त इस सूची में अगला नाम मध्य प्रदेश के युवा बल्लेबाज रजत पाटीदार का शामिल है। जिन्होंने पिछले 1 साल से घरेलू क्रिकेट में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए रनों की बरसात की। 29 वर्षीय यह खिलाड़ी घरेलू 50 ओवर के टूर्नामेंट में 34.3 की औसत और 97 के स्ट्राइक रेट के साथ 1648 रन बनाने में कामयाब रहा है।
उनके इसी प्रदर्शन को देखते हुए वह न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज में चुने गए थे। लेकिन उन्हें अंतिम प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिल सका। अब एक बार फिर से उन्हें टीम में जगह दी जा सकती है।
Read Also:-सीरीज जीतने के बाद Shubman Gill ने इस खिलाड़ी को बताया बेहद घातक, कहा “उसे खेलना बहुत ही मुश्किल”