इन दिनों Disney + Hotstar का क्रिकेट प्रेमियों में क्रेज बढ़ गया है क्योंकि इस ऐप पर ICC Men’s T20 World Cup का सीधा प्रसारण देखा जा सकता है। जिस तरह से बाकी OTT सेवाओं का सब्सक्रिप्शन लेना पड़ता है, ठीक वैसे ही इसका भी लिया जाता है, और साथ ही भुगतान भी करना होता है। लेकिन डिजनी + हॉटस्टार पर एक ऐसा नया फीचर देखने को मिलेगा, जिसके साथ उन प्रीमियम यूजर्स को भी भुगतान न करने के बाद भी वर्ल्ड कप का हाल मिलता रहेगा। इस नए फीचर को ‘फॉलो ऑन’ का नाम दिया गया है।
‘फॉलो ऑन’ फीचर के तौर पर ऐप में एक खास वीडियो को अभी शामिल किया गया है। जो क्रिकेट मैच का हाल यूजर्स को निश्चित समय में बताते रहेगा। लाइव स्कोर से लेकर गेम के हॉलइलाइट्स और गेम पर एक्सपर्ट्स की राय इस फीड पर नजर आ सकेगी। यानी कि भले ही मैच का लाइव प्रसारण देखने को ना मिल सके, लेकिन एक निश्चित समय में सभी डिजनी + हॉटस्टार यूजर्स को मैच का हाल मिलता रहेगा।
ऐसे मिलेगा नए डिजनी + हॉटस्टार फीचर का फायदा
नए फालो ऑन फीचर के साथ टी20 विश्व कप के मैच का हाल जानने के लिए यूजर्स को गूगल प्ले स्टोर या फिर एप्पल एप स्टोर पर जाकर स्ट्रीमिंग ऐप को डाउनलोड करना पड़ेगा। इसके बाद मोबाइल नंबर और उस पर भेजे गए OTP की सहायता से लॉगिन का विकल्प दिया जाएगा। लॉग इन करने के बाद आप इस फीचर का आनंद उठा सकेंगे, और मैच की शुरुआत से पहले यूजर्स के द्वारा नई फीड को फॉलो किया जा सकेगा। इस ऐप को मौजूदा यूजर्स को लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट करना होगा।
कंपनी स्पोक्सपर्सन ने दी बदलाव की जानकारी
डिजनी + हॉटस्टार स्पोक्सपर्सन द्वारा फॉलो ऑन फीचर के लांच होने पर कहा गया, कि हमेशा से ही हमारा प्लेटफार्म भारत में बेस्ट इन क्लास लाइव स्पोर्ट्स अनुभव देता रहा है। हम फॉलो ऑन के साथ प्रीमियम क्रिकेट मनोरंजन का फायदा भी सबके तक पहुंचा रहे हैं। सभी क्रिकेट ऐक्शंस के अपडेट्स और रियल-टाइम अकाउंट के साथ डिजनी हॉटस्टार यूजर्स पर नजर आ सकेंगे। इनमें हमारे प्रीमियम यूजर्स भी मौजूद है।
Read Also:-साउथ अफ्रीका से शिकस्त मिलने पर Rohit Sharma ने इन पर डाला हार का ठीकरा