T20 मैच की शुरुआत से पहले Dhoni-Hardik की नजर आई दोस्ती, स्टेज पर जमकर थिरकते आए नजर

Dhoni-Hardik :- साल 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले चुके महेंद्र सिंह धोनी अब सिर्फ आईपीएल खेलते हैं इसके साथ ही वह अपनी पर्सनल लाइफ को बहुत अधिक एंजॉय भी करते रहते हैं।

ऐसी सिचुएशन में सोशल मीडिया पर महेंद्र सिंह धोनी एक वीडियो जमकर तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसमें वह झारखंड के एक ट्रेडिशनल गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं। सबसे दिलचस्प बात इस दौरान यह रही, कि इस वीडियो में महेंद्र सिंह धोनी के साथ हरफनमौला खिलाड़ी और मौजूदा समय में टी-20 के कप्तान हार्दिक पांडेय भी मौजूद हैं।

धोनी और पांड्या की जोड़ी रही शानदार

वायरल वीडियो में नजर आ रहा है, कि कैसे महेंद्र सिंह धोनी और हार्दिक पांड्या एक दूसरे के कदमों से कदम मिलाकर डांस करते नजर आ रहे हैं। इसके साथ-साथ माही के कुछ दोस्त भी इस वीडियो में जमकर डांस करते नजर आ रहे हैं। धोनी और पांड्या की जोड़ी को लोगों के द्वारा बहुत अधिक पसंद किया जा रहा है।

पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी सोशल मीडिया पर बहुत कम ही नजर आते हैं। काफी मुश्किलों के बाद वह इंटरव्यू देने के लिए तैयार होते हैं। अब ऐसी सिचुएशन में उनका यह वीडियो उनके फैंस के लिए किसी बेहतरीन तोहफे से कम नहीं है। आइए जानते हैं कि वायरल वीडियो में धौनी के फैंस उनके लिए कैसे कैसे कमेंट कर रहे हैं।

फैंस ने कहा दिल खुश कर दिया

वायरल वीडियो को देखने के बाद हर कोई माही और पांड्या की तारीफ करते नहीं थक रहा है। वही एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है कि ‘माही के लिए एक लाइक’ उसके साथ ही एक यूजर ने लिखा ‘झारखंड की तो बात ही अलग है’ वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा ‘एक ही दिल है माही…. कितनी बार जीतोगे’ इस वीडियो के पोस्ट होते ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ तुरंत वायरल हो गया, और इसको देखने वालों की संख्या भी लाखों तक पहुंचने में समय नहीं लगा।

यहां देखिए वीडियो-

आज होगा न्यूजीलैंड से पहला T20 मुकाबला

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही T20 सीरीज की शुरुआत आज 27 जनवरी से होने जा रही है। जिसका पहला मुकाबला रांची के JSCA क्रिकेट स्टेडियम में 27 जनवरी को खेला जाएगा। एकदिवसीय सीरीज के जैसे ही T20 सीरीज भी तीन मैचों की होगी। जोकि हार्दिक पांड्या की कप्तानी में खेली जाएगी। रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ियों को इस T20 सीरीज से आराम दिया गया है।

Read Also:-पूरी T20 Series के दौरान यह तीन खिलाड़ी सिर्फ बेंच गर्म करते आएंगे नजर, जिनमें एक की तुलना तो की जाती है सहवाग से