Dewald Brevis: 19 वर्षीय 'बेबी डिविलियर्स' 57 गेंदों में 162 रन बना रच बैठे इतिहास

Dewald Brevis : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलने वाले बेबी डिविलियर्स जिन्हें की पूरी दुनिया में Dewald Brevis के नाम से जाना जाता है। उनके द्वारा सीएसए टी20 चैलेंज 2022 (CSA T20 Challenge 2022) में सोमवार को ऐसी तूफानी पारी खेली गई, कि उनके इस शानदार प्रदर्शन को देखने के बाद बड़े-बड़े दिग्गज खिलाड़ी भी उनके प्रशंसक बन गए। साउथ अफ्रीका के युवा खिलाड़ी डेवाल्ड ब्रेविस द्वारा सोमवार को 57 गेंदों का सामना करते हुए 284.21 की स्ट्राईक रेट की सहायता से 162 रन बनाए गए। उनके द्वारा इस दौरान मात्र 35 गेंदों में अपने शतक को पूर्ण किया गया।

26 चौकों – छक्कों से पूरा किया शतक

डेवाल्ड ब्रेविस CSA T20 Challenge में अपनी टीम टाइटंस की तरफ से खेलते हुए नाइट्स के गेंदबाजों की जमकर धुनाई करने के साथ 57 गेंदों पर 162 रनों की तूफानी पारी खेलने में कामयाब रहे। ब्रेविस का टी20 क्रिकेट के दौरान यह पहला शतक है। उनके द्वारा अपने इस मेडन शतक को मात्र 35 गेंदों में ही पूरा कर लिया गया। अपनी तूफानी पारी के दौरान वह 13 चौके और 13 छक्के लगाने में कामयाब रहे।

डेवाल्ड ब्रेविस की पारी के दम पर टाइटंस द्वारा पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट के नुकसान पर 20 ओवर में 271 रन जड़े गए। यह टी20 क्रिकेट के इतिहास में तीसरा संयुक्त व्यक्तिगत स्कोर है।

एबी डी विलियर्स भी हुई मुरीद

ब्रेविस की तूफानी पारी देखने के बाद साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स द्वारा कहा गया कि डेवाल्ड ब्रेविस कुछ भी कहने की आवश्यकता नहीं है। क्योंकि डिविलियर्स के ब्रेविस बहुत बड़े फैन हैं, हमेशा से ही वह डिविलियर्स की बल्लेबाजी के वीडियो को देखते रहे हैं।जब भी वह बल्लेबाजी के लिए मैदान पर जाते हैं, तो उनको याद रखते हैं। और आज ब्रेविस की बल्लेबाजी देखने के बाद वह स्वयं ही उनके मुरीद बन गए।

Read Also:-साउथ अफ्रीका से शिकस्त मिलने पर Rohit Sharma ने इन पर डाला हार का ठीकरा