भारत के पूर्व तेज गेंदबाज और वर्तमान चीफ सिलेक्टर Chetan Sharma का जब से स्टिंग ऑपरेशन वायरल हो रहा है, उनकी जगह को लेकर लगातार सस्पेंस बरकरार है। चेतन शर्मा ने अपने इस स्टिंग ऑपरेशन में विराट- गांगुली विवाद, इंजेक्शन से फिट होते खिलाड़ियों को लेकर बहुत सी बातें कही थी। जिसके चलते पूरे क्रिकेट जगत में हड़कंप मच गया। अब चेतन शर्मा से संबंधित बीसीसीआई द्वारा एक बड़ा फैसला लिया जा रहा है।
चेतन शर्मा के भविष्य पर बीसीसी आई लेगी बड़ा फैसला
जब भारतीय टीम का बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए चयन किया जा रहा था, तब भारतीय टीम मैनेजमेंट द्वारा पहले दो टेस्ट के लिए खिलाड़ियों का चयन किया गया था। लेकिन अब वह समय आ गया है, कि अंतिम दो टेस्ट के लिए भी भारतीय टीम का चयन किया जाए, ऐसी सिचुएशन में बीसीसीआई द्वारा चेतन शर्मा को एक आखरी मौका दिया जा सकता है, जहां वह अपनी बात को स्पष्ट रूप से व्यक्त कर सकें।
अंतिम दो टेस्ट के चयन के दौरान चेतन शर्मा भी उपस्थित रहेंगे। अगर इस टीम से जुड़ी बातों पर चेतन शर्मा अपनी सफाई देने के लिए तैयार हैं तो शायद आगे भी उन्हें अपना पद ना छोड़ना पड़े।
बीसीसीआई के सूत्र ने कहीं यह बात
बीसीसीआई के एक सूत्र द्वारा पीटीआई से कहा गया कि,
“इस स्टिंग के बाद कोई भी खिलाड़ी या चयनकर्ता अच्छे पत्रकारों के साथ भी सौहार्दपूर्ण संबंध साझा करने में सहज नहीं होगा. चेतन कुछ ज्यादा ही बोल गया. भारत का कोई भी शीर्ष खिलाड़ी उनसे बात नहीं करता।”
जब बीसीसीआई के इसी सूत्र से पूछा गया, कि क्या किसी ट्रेनिंग सेशन के दौरान आपने चेतन शर्मा को सार्वजनिक रूप से राहुल द्रविड़, विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज खिलाड़ियों से बातचीत करते देखा है, तो इस बात पर उन्होंने कहा कि,
‘वह ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप के दौरान एक कोने में खड़ा रहता था और किसी ने उससे बात करने की जहमत नहीं उठाई।’
स्टिंग ऑपरेशन की मुख्य बातें
चेतन शर्मा के इस स्टिंग ऑपरेशन से कुछ मुख्य बातें सामने आई हैं।
1) कैसे भारतीय टीम के खिलाड़ी फिट रहने के लिए बेधड़क इंजेक्शन वाला खेल खेल रहे हैं।
2) बड़े-बड़े स्टार खिलाड़ियों के इंजेक्शन वाली फिटनेस को लेकर क्यों बीसीसीआई जानबूझकर अनजान बन रही है।
3) बोर्ड बनाम कप्तान यानी सौरव गांगुली और विराट कोहली के बीच हुए विवाद में कौन सच बोल रहा था और कौन झूठ बोल रहा था।
4) हार्दिक पांड्या और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज खिलाड़ी किस तरह से चीफ सिलेक्टर को प्रसन्न करते हैं।
5) किस तरह से बड़े बड़े खिलाड़ियों को ब्रेक और आराम के नाम पर टीम से हटाने के प्लान तैयार किए गए हैं।