WTC FINAL : साल 2023 टेस्ट प्लेइंग नेशन के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण साल है। जून के महीने में 7 से 11 जून के बीच इस साल इंग्लैंड के ओवल में World Test Championship का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। जिसके लिए आईसीसी द्वारा एक रिजर्व डे भी रखा गया है। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के कारणों से अब विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में त्रिकोणीय जंग नजर आ रही है। अब भारत, ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका मे से किन्हीं दो टीमों के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा, और दो टीमों को ही फाइनल में जगह मिल सकेगी।
भारत खेलेगा WTC फाइनल
क्रिकेट एक्सपर्ट्स के मुताबिक इन तीनों टीमों में भारतीय टीम के चांसेस काफी अधिक बताए जा रहे हैं। भारतीय टीम के पास 64.06 जीत का प्रतिशत अंक है। भारत को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप से पहले दो टेस्ट मैच में भाग लेना होगा, जो बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी दो मैच होंगे।
अगर यह दोनों टेस्ट मैच भारतीय टीम जीतने में कामयाब रही या फिर दोनों टेस्ट मैच ड्रा हो जाते हैं, तो बड़ी ही आसानी से भारतीय टीम फाइनल में प्रवेश कर लेगी। अगर रोहित की कप्तानी वाली भारतीय टीम आखिरी दो टेस्ट में से एक भी टेस्ट जीत जाती है, तो उसे फाइनल में जगह मिल जाएगी।
ऑस्ट्रेलिया भी पहुंच सकती है फाइनल में
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में वही टीम में प्रवेश कर सकेंगी, जो नंबर एक और नंबर दो टीमें होंगी। इस समय रैंकिंग में आस्ट्रेलिया नंबर एक टीम है। उसके पास 66.67 प्रतिशत अंक मौजूद है। अगर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का एक भी मैच ऑस्ट्रेलिया जीतती है, तो उसे फाइनल में खेलने का मौका मिल जाएगा। लेकिन अगर दोनों टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया हारती है, तो फिर ऑस्ट्रेलिया को यह दुआ करनी होगी कि श्रीलंकाई टीम न्यूजीलैंड से टेस्ट सीरीज में जीत सके।
श्रीलंका के पास भी मौका उपलब्ध
अगर ऑस्ट्रेलियाई टीम बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का यह मुकाबला 4-0 से हार जाती है, और न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज को श्रीलंकाई टीम 2-0 से जीतने में कामयाब रहती है, तो फिर ऑस्ट्रेलियाई टीम बाहर हो जाएगी। श्रीलंका को दो मैचों की टेस्ट सीरीज का यह मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलना है। अगर श्रीलंका दो टेस्ट जीतने में कामयाब रही, तो फिर ऑस्ट्रेलिया के लिए खराब स्थिति पैदा हो जाएगी।