धोनी के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए Rohit Sharma बने इस मामले में नंबर वन

t20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत ने अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ खेला था जिसमें भारतीय कप्तान Rohit Sharma फ्लॉप रहे पर फ्लॉप होने के बावजूद रोहित शर्मा ने इस मुकाबले में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया। जी हां यह रिकॉर्ड है t20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले भारतीय खिलाड़ी होने का। पाकिस्तान के खिलाफ यह रिकॉर्ड दर्ज करते हुए रोहित शर्मा ने धोनी को भी पीछे छोड़ दिया है।

34 मैच खेलकर दिया धोनी को पछाड़

रोहित शर्मा t20 वर्ल्ड कप के इतिहास में 34 मैच खेल चुके हैं जिसके चलते वह t20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले भारतीय खिलाड़ी भी बन चुके हैं। आपको बता दें कि इससे पहले यह रिकॉर्ड पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के नाम था जिन्होंने t20 वर्ल्ड कप में 33 मुकाबले खेले थे। अब रोहित शर्मा द्वारा उन्हें पछाड़ कर दूसरे नंबर पर पहुंचा दिया गया है। इस सूची में 31 मैच खेलकर पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह ने अपना नाम तीसरे नंबर पर दर्ज करवा रखा है। 26 मुकाबले खेल कर सुरेश रैना ने भी चौथा स्थान काबिज किया हुआ है।

रोहित शर्मा जल्दी तोड़ सकते हैं इंटरनेशनल रिकॉर्ड

आपको बता दें कि यदि ओवरऑल रिकॉर्ड की बात की जाए तो t20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 35 मैच खेलते हुए श्रीलंकाई खिलाड़ी तिलकरत्ने दिलशान टॉप पर आते हैं। पर साल 2007 से t20 वर्ल्ड कप खेल रहे रोहित शर्मा इस रिकॉर्ड को बहुत ही जल्द तोड़ सकते हैं। साल 2007 में ही t20 वर्ल्ड कप की शुरुआत हुई थी जिसमें भारतीय टीम ने वर्ल्ड चैंपियन होने का सौभाग्य प्राप्त किया था। साल 2007 में रोहित शर्मा वर्ल्ड कप विनिंग भारतीय टीम का हिस्सा रहे थे और आज वह टी-20 विश्व कप में भारतीय टीम की कमान संभाल रहे हैं।

कुछ इस प्रकार रहा भारत बनाम पाकिस्तान मैच का स्कोरबोर्ड

बीते रविवार को t20 वर्ल्ड कप का 16वां मुकाबला भारत बनाम पाकिस्तान खेला गया जिसमें भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 4 विकेटों से हराकर 364 दिनों पुरानी अपनी हार का बदला लिया। पाकिस्तान द्वारा 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाकर पारी समाप्त की गई थी। 160 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने विराट कोहली और हार्दिक पांड्या की लाजवाब पारी के चलते चार विकेट रहते ही यह मुकाबला अपने नाम कर लिया।

Read Also:-T20 World Cup, Marcus Stoinis:- ऑस्ट्रेलिया के लिए t20 में स्टोइनिस ने जड़ा सबसे तेज अर्धशतक, मैक्सवेल और वॉर्नर को पीछे छोड़ रचा इतिहास