भारतीय महिला क्रिकेट टीम इस बार अपने ताबड़तोड़ प्रदर्शन के चलते T20 World Cup के सेमीफाइनल मुकाबले तक पहुंचने में कामयाब रही। लेकिन वह आस्ट्रेलिया को हराकर अपना वर्ल्ड कप जीतने का सपना नहीं पूरा कर पाई। लेकिन फिर भी भारतीय महिला क्रिकेट टीम को सेमीफाइनल में पहुंचने के तमाम फायदे हुए हैं।
साल 2024 में बांग्लादेश में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम को डायरेक्ट एंट्री मिल चुकी है। जो भी टीम वर्ल्ड कप 2023 के ग्रुप में टॉप 6 में रहती है, उसे आने वाले वर्ल्ड कप में डायरेक्टरी जगह मिल जाती है।
भारतीय टीम अपने ग्रुप में टॉप – 3 में जगह बनाने में कामयाब रही, अब ऐसी स्थिति में दोनों ग्रुप की टॉप 6 टीमों के साथ-साथ बांग्लादेश और पाकिस्तान को भी बतौर होस्ट नेशन अगले वर्ल्ड कप में जगह मिल गई है।
वर्ल्ड कप के लिए ग्रुप – 1 से ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका को एंट्री मिली है। वही ग्रुप -2 से इंग्लैंड, भारत, वेस्टइंडीज को एंट्री मिल सकी है। T20 वर्ल्ड कप में भाग लेने वाली टीमों में श्रीलंका और आयरलैंड ही ऐसी टीमें हैं, जो अगले वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई करने में नाकाम रही।
T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए आईसीसी द्वारा किए गए क्वालीफायर आयोजन में 2 टीमों का चयन किया जाएगा।
T20 वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीमों का प्रदर्शन
भारत बनाम पाकिस्तान – 7 विकेट से जीत
भारत बनाम वेस्टइंडीज - 6 विकेट से जीत
भारत बनाम इंग्लैंड – 11 रनों से जीत
भारत बनाम आयरलैंड – 5 रनों से जीत
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया – 5 रनों से हार (सेमीफाइनल)