आज से कई सालों पहले बॉलीवुड की मशहूर फिल्म Lagan रिलीज हुई थी। लेकिन इसका क्रेज आज भी दर्शकों में छाया हुआ है, सबसे बड़ी खासियत इस फिल्म की यह थी कि क्रिकेट जैसे खेल को इसमें बखूबी दिखाया गया है, जिसके चलते यह फिल्म आज भी सुर्ख़ियों में छाई हुई है। बखूबी इस फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे एक छोटे से गांव के लोगों ने अंग्रेजो के खिलाफ क्रिकेट मैच खेलने का निश्चय किया, और उनके इस मैच को लेकर कई रोचक पल भी हमारे सामने आए। आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको लगान फिल्म में शामिल ऐसी कई भूमिकाओं के बारे में बताएंगे, जो हमारे आज के क्रिकेट खिलाड़ियों पर पूरी तरह से सटीक बैठती हैं।
विराट कोहली – भुवन
टीम के पूर्व कप्तान और मौजूदा समय के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी माने जाने वाले विराट कोहली को अगर लगान फिल्म में कोई भूमिका निभाने का अवसर मिलता, तो भुवन यानी आमिर खान का किरदार उनके ऊपर पूरी तरह से सटीक बैठता।
इस फिल्म में देखा गया, कि भुवन यानी आमिर खान टीम के सभी खिलाड़ियों को मोटिवेट करने के साथ-साथ बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए भी प्रेरित कर रहे हैं। विराट कोहली भी कई मौकों के दौरान भारतीय खिलाड़ियों को इसी तरह से मोटिवेट करते नजर आए हैं।
अश्विन – कचरा
फिल्म लगान में कचरा का रोल सबसे अधिक दिलचस्प और रोचक माना जाता था, जिसके द्वारा आखिरी 1 रन लेकर भुवन को स्ट्राइक दिया गया। जिसके चलते भुवन छक्का मार कर अपनी टीम को यह मैच जिताने में कामयाब रहे थे।
कचरा की भूमिका लगान फिल्म में इसलिए भी काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि उन्हीं के 1 रन के कारण भुवन को स्ट्राइक मिल सकी, और वह अपनी टीम को मैच जिता सके। पूरी तरह से यह रोल टीम इंडिया के खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन पर सटीक बैठता है, जिनके द्वारा कई मौकों के दौरान ऐसा किया जा चुका है।
शिखर धवन – अर्जन
लगान फिल्म में अर्जन की भूमिका शिखर धवन के द्वारा बखूबी निभाई जा सकती है। इन दोनों के बीच सबसे बड़ी समानता यह नजर आई कि यह दोनों ही आग के जैसे हैं, और दोनों ही अपनी बात के बहुत पक्के हैं।
बाघा – आशीष नेहरा
बॉलीवुड की फिल्म लगान में बाघा ने भी अपनी भूमिका निभाई है, जोकि आशीष नेहरा पर सटीक बैठती है।
इस फिल्म के दौरान बाघ को फील्डिंग करने में काफी दिक्कत होती थी, जिसके चलते वह कैच भी नहीं पकड़ पाते थे। ऐसी परिस्थिति कई बार आशीष नेहरा के साथ भी मैदान में देखी जा चुकी है।
ईश्वर काका – सुनील गावस्कर
लगान फिल्म में एक किरदार ईश्वर काका का भी है, जिनके द्वारा अगर अपनी भूमिका नहीं निभाई जाती, तो वह मैच भी नहीं खेल रहे होते और ना ही टीम यह मैच जीत पाती। टीम के लिए उनका सीनियर होना बहुत ही फायदेमंद साबित हुआ है। बिल्कुल वैसे ही सुनील गावस्कर भी भारतीय क्रिकेट टीम में ईश्वर काका का रोल निभाते नजर आते हैं।
लाखा – श्रीसंत
इस फिल्म में एक शख्स के द्वारा लाखा की भूमिका निभाई गई है, जिसके द्वारा मैच फिक्स किया गया था। अगर भारतीय क्रिकेट टीम में किसी भी खिलाड़ी के ऊपर यह भूमिका सटीक बैठती है, तो उसका नाम श्रीसंत है, क्योंकि वास्तविक जीवन में उन्हें क्रिकेट मैच को फिक्स करते देखा जा सकता है।
इसमेल – जहीर खान
इसमेल का किरदार निभाने वाले एक गेंदबाज को फिल्म लगान से मात्र इसलिए बाहर होना पड़ा, क्योंकि वह खिलाड़ी चोटिल हो गया था। टीम इंडिया के खिलाड़ियों में जहीर खान पर यह भूमिका सटीक बैठती है। वह एक महान और सफल गेंदबाज रह चुके हैं, और कई बार उन्हें टीम से चोटिल होने के कारण बाहर भी निकाला गया है।
भूरा – सुरेश रैना
अपनी शानदार फील्डिंग से फिल्म लगान में भूरा ने हर किसी को दीवाना बना लिया था भारतीय क्रिकेट टीम में यह भूमिका सुरेश रैना पर पूरी तरह से सटीक बैठती है जिनके द्वारा कई बार मैदान पर शानदार तरीके से कई बार कैच पकड़ा गया है।
राधा – अनुष्का शर्मा
भुवन के साथ फिल्म लगान में एक लड़की नजर आई, जोकि राधा का किरदार निभा रही है। यह दोनों ही एक दूसरे से प्रेम करते हैं, अगर किसी के साथ राधा के किरदार की तुलना की जा सकती है, तो वह अनुष्का शर्मा है।
गोली – जसप्रीत बुमराह
फिल्म लगान के दौरान अपनी तेज गेंदबाजी के लिए गोली बहुत अधिक फेमस थे। उनके ऊपर टीम को पूरा विश्वास था, कि वह अपनी शानदार गेंदबाजी के चलते टीम को अवश्य जीत दिलाएंगे। उनकी यह भूमिका जसप्रीत बुमराह पर सटीक बैठती है जिनके द्वारा कई बार अपनी शानदार गेंदबाजी से टीम को जीत दिलाई गई है।
गुरा – नवजोत सिंह सिद्धू
किस फिल्म में अपनी शेरो शायरी के लिए जाने जाने वाले गुरा के हाथों में जैसे ही बल्ला आता है, वह पूरी तरह से फ्लॉप साबित हो जाते हैं। उनकी इस भूमिका पर क्रिकेट खिलाड़ी नवजीत सिंह सिद्धू सटीक बैठते हैं। उनसे चाहे कितनी भी अधिक शायरी करा लीजिए, लेकिन बल्लेबाजी की किसी भी प्रकार की उम्मीद नहीं की जा सकती है।
Read Also:-Rohit Sharma की धुआंधार बल्लेबाजी के आगे गेंदबाज रहे टिकने में नाकाम