IND vs AUS Live Score : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही चार मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 का चौथा और निर्णायक मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है, जिसमें ऑस्ट्रेलियाई टीम द्वारा टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया गया। वही दिन का खेल खत्म होने तक बोर्ड पर 4 विकेट के नुकसान पर 255 रन बनाए गए, जिसके चलते उस्मान ख्वाजा 104 और कैमरून ग्रीन 49 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौट गए। अब दूसरे दिन भारतीय टीम की नजरें ऑस्ट्रेलियाई टीम को पछाड़ने पर ही टिकी होंगी। अब ऐसी स्थिति में रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलियाई टीम को हराने के लिए क्या तरकीब अपनाते हैं, यह देखना होगा।
भारत के लिए इस समय उस्मान ख्वाजा सबसे बड़े संकट के रूप में उपस्थित हैं, जो पहले दिन अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के चलते 251 गेंदों का सामना करने में कामयाब रहे। अगर दूसरे दिन की शुरुआत में भारत उस्मान ख्वाजा का विकेट गिराने में कामयाब रहा, तो वह मैच में अपनी पकड़ मजबूत कर पाएगा। अब तक भारत के लिए मोहम्मद शमी सिर्फ दो रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा मात्र एक-एक विकेट ही ले सके हैं। दूसरे दिन भी फैंस इन्हीं तीन गेंदबाजों से बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद लगाए बैठे हैं।
ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए दिन के खेल की शुरुआत से पहले ही एक बुरी खबर सामने आई है। ऑस्ट्रेलियाई टीम के नियमित कप्तान पैट कमिंस की मां का निधन हो गया है, जिसके चलते उनकी माता जी को श्रद्धांजलि देने के लिए आज ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ब्लैक आर्मबैंड पहनकर मैदान पर उतरे हैं। कैमरून ग्रीन दूसरे दिन के पहले ही ओवर में अपना अर्धशतक पूरा करने में कामयाब रही। 101वें ओवर में कैमरून ग्रीन और उस्मान ख्वाजा की जोड़ी शतकीय साझेदारी करते हुए अपने 100 रन पूरे करने में कामयाब रही।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया चौथे टेस्ट के दूसरे दिन का लाइव ब्लॉग
पहले दिन खेल की शुरुआत के दौरान भारत के खिलाफ उस्मान ख्वाजा शतक जड़ जमकर सुर्खियां बटोरने में कामयाब रहे। वही स्टीव स्मिथ एक बार फिर से नाकाम होते हुए 38 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। कैमरून ग्रीन और उस्मान ख्वाजा के बीच चौथे विकेट को लेकर 85 रनों की साझेदारी की गई जिसे भारत के लिए तोड़ना बहुत ही महत्वपूर्ण होगा।
पहले दिन खेल समाप्ति के बाद दिनेश कार्तिक ने कहा की भारतीय टीम को चार – पांच ओवर में ही नई गेंद का प्रयोग करना चाहिए था।
अहमदाबाद टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा जैसे ऑल राउंडर खिलाड़ियों से विकेट की उम्मीद लगाएंगे। पहले भी भारत को यह तीन गेंदबाज चार सफलताएं दिला चुके हैं।
पहले दिन स्पिनर्स को किसी प्रकार की सहायता नहीं मिल सकी, लेकिन उम्मीद जताई जा रही कि जैसे-जैसे यह मैच आगे बढ़ेगा वैसे वैसे स्पिनर्स को टर्न मिलने शुरू हो जाएंगे।
रोहित शर्मा दिन की शुरुआत मोहम्मद शमी और उमेश यादव के साथ ही करना चाहेंगे।
उस्मान ख्वाजा और कैमरून ग्रीन की जोड़ी मैदान पर उतरते ही पहले ही ओवर में 1 रन लेकर कैमरून ग्रीन ने टेस्ट क्रिकेट में अपना सातवां अर्धशतक जड़ा। वहीं गेंदबाजी की शुरुआत रविंद्र जडेजा करेंगे।
दूसरे दिन रवींद्र जडेजा ने गेंदबाजी की शुरुआत की लेकिन 1 ओवर के बाद अक्षर पटेल और मोहम्मद शमी को रोहित शर्मा ने अटैक पर लगाया है।
दूसरे दिन की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को अब तक विकेट लेने का मौका नहीं दिया है।
कैमरून ग्रीन और उस्मान ख्वाजा पांचवें विकेट के लिए 100 रनों की साझेदारी पूरी करने में कामयाब रहे। ये दोनों खिलाड़ी काफी बेहतरीन बल्लेबाजी करते नजर आ रहे हैं।
अब कुछ ही समय बाद यह खेल समाप्त हो जाएगा। लेकिन अब तक भारतीय गेंदबाजी में अभी कोई दमदार प्रदर्शन नजर नहीं आ रहा है। ख्वाजा और कैमरून ग्रीन बेहतरीन बल्लेबाजी करते दिखाई दे रहे हैं।
Read Also:-AB De Villiers विराट कोहली को नहीं बल्कि इस क्रिकेटर को मानते हैं टी20 इतिहास का सबसे महान खिलाड़ी