U-19 World Cup 2023 की सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग XI का हुआ चयन, ICC ने इन तीन भारतीयों को किया शामिल

U -19 World Cup 2023 : ICC U – 19 महिला क्रिकेट विश्व कप के फाइनल मुकाबले में भारत इंग्लैंड को 7 विकेट से हराकर यह खिताब अपने नाम कर सका। वर्ल्ड कप के समाप्त होने के बाद आईसीसी द्वारा सभी टीमों के बेस्ट खिलाड़ियों को मिलाकर अपनी प्लेइंग इलेवन का चयन किया गया। उनकी इस प्लेइंग इलेवन में भारतीय कप्तान शेफाली वर्मा उनकी सलामी जोड़ीदार स्वेता सहरावत और लेग स्पिनर पार्शवी चोपड़ा को आईसीसी अंडर-19 महिला T20 वर्ल्ड कप टीम में जगह दी गई है।

शेफाली वर्मा का कैसा रहा प्रदर्शन

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत के लिए शेफाली वर्मा पारी की शुरुआत करती है। अब ऐसी सिचुएशन में 2019-20 का आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप जो कि नहीं हो सका था, जिसके चलते उसका आयोजन अब करवाया जा रहा है, जिसमें शेफाली वर्मा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का विशेष अनुभव लेकर आ रही थी।

शेफाली वर्मा वर्मा ने इस टूर्नामेंट के दौरान संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ 34 गेंदों में 78 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें 12 चौके और 4 छक्के आए थे। इसके साथ ही इस टूर्नामेंट में वह तीसरी बार 172 रनों के साथ सबसे अधिक रन बनाने वाली खिलाड़ी रही। वही शेफाली वर्मा ने 7 मैचों में गेंद से मात्र 5.04 की इकॉनामी रेट से 4 विकेट लिए थे।

स्वेता सहरावत का बेहतरीन प्रदर्शन

भारतीय उपकप्तान श्वेता सहरावत द्वारा इस टूर्नामेंट की शुरुआत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 92 रनों की बेहतरीन पारी खेलकर की गई, जिसके चलते इस टूर्नामेंट के लिए एक अलग ही माहौल बन गया। उनकी इस पारी को देखने के बाद फैंस का यही कहना था, कि स्वेता सहरावत एक अंतरराष्ट्रीय स्तर की बल्लेबाज है और जल्द से जल्द भारतीय टीम में उन्हें मौका मिलना चाहिए।

इसके साथ ही वह दो अर्धशतक (यूएई के खिलाफ नाबाद 74 और न्यूजीलैंड के खिलाफ नाबाद 61) बनाने में कामयाब रही, और आखिरी में इस टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी के रूप में 99 के औसत के साथ 139.43 के स्ट्राइक रेट से 297 रन बनाने में कामयाब रही। वहीं स्पिन गेंदबाज पार्श्वी चोपड़ा को भी उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए आईसीसी की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है।

Read Also:-IND vs NZ : इन खिलाड़ियों के लिए एक गलती पड़ जाएगी भारी, खो सकते हैं टीम इंडिया से अपनी जगह