अब IPL 2023 की शुरुआत में बस कुछ ही दिनों का समय शेष रह गया है। इसकी शुरुआत से पहले इसे लेकर तेजी से चर्चाएं शुरू हो चुकी है। 31 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल को खेलने के लिए दुनिया के प्रत्येक कोने से खिलाड़ी भारत आते हैं।
अगर आईपीएल जैसे बड़े टूर्नामेंट के लिए किसी खिलाड़ी के अंदर दीवानगी देखी तो यह वह खिलाड़ी ही बयां कर सकता है कि इस टूर्नामेंट को लेकर वह कितना अधिक एक्साइटिड रहता है। लेकिन आज यहां एक ऐसे खिलाड़ी के बारे में बात करेंगे, जिसने आईपीएल से अधिक अपने देश को अहमियत दी है, जी हां इस खिलाड़ी ने आईपीएल से पहले अपने देश के प्रति अपने फर्ज को पहले रखा। और इसी के चलते वह एक बहुत बड़ा बयान दे बैठा, जो हर तरफ चर्चाओं में छाया हुआ है।
इस खिलाड़ी के बयान से मची सनसनी
आईपीएल 2023 की शुरुआत से पहले इंग्लैंड के खिलाड़ी बेन स्टोक्स द्वारा एक बहुत बड़ी बात कही गई। दरअसल 31 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल का फाइनल मुकाबला 28 मई को खेला जाएगा। लेकिन इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच 1 जून से टेस्ट मैच शुरू हो जाएंगे। जिसके चलते उम्मीद जताई जा रही है, कि यह खिलाड़ी अपने देश के लिए खेलने को पहले प्राथमिकता देगा। जो बात इन्होंने खुद अपने बयान से स्पष्ट कर दी है।
IPL नहीं बल्कि देश को पहले दी अहमियत
बेन स्टोक्स द्वारा इस बारे में चर्चा करते हुए बताया गया कि, मैं पूरे तरीके से इस बात को तय कर रहा हूं, कि खुद को स्वदेश लौटने और आयरलैंड के खिलाफ मैच खेलने के लिए मैं पूरा समय दूं। जानकारी के लिए बता दें, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इस बात को लेकर काफी बहस छिड़ी हुई है, कि क्या खिलाड़ी राष्ट्रीय जिम्मेदारी के कारण आईपीएल को तरजीह दे रहे हैं। लेकिन बेन स्टोक्स द्वारा लिए गए इस फैसले से साबित हो गया है, कि वह आईपीएल से पहले अपने देश को अहमियत देते हैं।
काफी बिजी है शेड्यूल
बेन स्टोक्स ने आगे बताया कि जहां तक मैं समझता हूं, दूसरों के लिए कुछ भी कहना बहुत अधिक जल्दबाजी हो जाएगी। लेकिन आयरलैंड टेस्ट के बाद हमें एशेज सीरीज भी खेलनी है। इसलिए मैं खिलाड़ियों के पास जाकर उनसे खुद ही पूछ लूंगा, कि क्या वह इस सीरीज को खेलने के लिए तैयार रहेंगे। पांच मैचों की एशेज सीरीज की शुरुआत भी 16 जून से बर्मिंघम में होने वाली है। जिसे लेकर बेन स्टोक्स द्वारा अभी से सब कुछ स्पष्ट किया जा चुका है।