IPL 2023 की शुरुआत होने में बस कुछ ही समय शेष रह गया है। बहुत ही जल्द इस टूर्नामेंट का आगाज होने वाला है। जिसके लिए आईपीएल की दूसरे सबसे कामयाब टीम मानी जाने वाली चेन्नई सुपर किंग्स द्वारा जोरों शोरों से तैयारियां शुरू की जा चुकी है।
जानकारी के लिए बता दें कि चेन्नई की टीम में एक ऐसे खिलाड़ी की एंट्री हुई है, जिसके नाम से ही गेंदबाजों में हड़कंप मचा रहता है। इसी बीच इस खिलाड़ी ने एक ऐसा बयान दिया, जिसे सुनकर चेन्नई सुपर किंग्स के सभी फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा
चोट के बाद अब वापसी के लिए तैयार
आईपीएल 2023 के मेगा ऑक्शन के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स द्वारा इंग्लैंड के बेन स्टोक्स को 16.25 करोड़ रुपए की भारी कीमत देकर अपनी टीम में शामिल किया गया था। लेकिन इस समय वह घुटने की चोट से जूझते नजर आ रहे हैं। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि इस समय चेन्नई सुपर किंग्स में कई ऐसे खिलाड़ी मौजूद हैं, जिनकी चोट को लेकर फ्रेंचाइजियों में चिंता बरकरार है। लेकिन इसी बीच बेन स्टोक्स ने अपनी वापसी को लेकर जो कहा, उसे सुनने के बाद CSK के सभी फैंस खुशी से झूम उठे।
बयान में कह गए बड़ी बात
आईपीएल 2023 को लेकर ऑलराउंडर खिलाड़ी बेन स्टोक्स द्वारा एक बयान दिया गया जिसमें उन्होंने कहा कि,
“वह आईपीएल खेलने जा रहे हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में 1 रन से हारने के बाद बेन स्टोक्स ने आईपीएल से जुड़े सवालों पर जवाब दिया और कहा कि चिंता मत करो, मैं आईपीएल खेलने जा रहा हूं।”
अपनी चोट को लेकर चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि,
“मैं सर्जन नहीं हूं, लेकिन मुझे पता था कि जब मैं थोड़ी गेंदबाजी करता हूं, तो मुझे अच्छा महसूस नहीं होता और बेहतर करने के लिए मेरे पास अभी 4 महीने का समय है. मैं वह सब कुछ करूंगा जो मैं कर सकता हूं।”
फिजियो से कर चुके बात
बेन स्टोक्स ने आगे कहा कि,
“मैंने अपने फिजीयो और मेडिक्स के साथ बात की है. मेरे घुटने के साथ सब कुछ करना मुश्किल हो गया है. मैं आईपीएल में जा रहा हूं. चिंता मत करो. मैंने कोच स्टीफन फ्लेमिंग के साथ बातचीत की है और वह समय मेरे बॉडी की स्थिति से पूरी तरह वाकिफ हैं।”
बेन स्टोक्स एक ऐसे खतरनाक खिलाड़ी हैं, जो अगर एक बार क्रीज पर टिक जाते हैं तो फिर गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाने से पीछे नहीं हटते हैं। गेंदबाज उनके नाम से ही कॉप उठते हैं।