IPL से पहले ही करोड़ों की कीमत वाले इस दिग्गज ने छोड़ा CSK का साथ, कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को लगा जोरदार झटका

इस साल IPL के 16वें सीजन की शुरुआत होने जा रही है, जिसकी शुरुआत में बस अब कुछ ही दिन का समय शेष रह गया है। इस बार का आईपीएल का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा। मैच के पहले ही CSK टीम से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जिसके मुताबिक टीम के सबसे महंगे खिलाड़ी ने इस टूर्नामेंट के बीच से ही अपने देश लौटने का फैसला कर लिया है। आइए जानते हैं कौन है वह दिग्गज खिलाड़ी

बीच आईपीएल में छोड़ सकते हैं बेन स्टोक्स साथ

बता दे की इस साल होने वाले आईपीएल के मिनी ऑक्शन के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स द्वारा इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स को 16.25 करोड़ रुपए की भारी कीमत देकर अपनी टीम के साथ जोड़ा गया था। लेकिन अब इस टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले ही बेन स्टोक्स ने CSK को एक तगड़ा झटका दे दिया है।

आईपीएल की शुरुआत के पहले ही बेन स्टोक्स ने आईपीएल में अपनी मौजूदगी को लेकर बताया कि, इंग्लैंड की टीम को मई-जून में आयरलैंड के खिलाफ एक टेस्ट मैच खेलना है, और इस टेस्ट मैच के बाद उन्हें एशेज खेलना है। इन दोनों ही सीरीजों के लिए वह मौजूद रहेंगे। इसके साथ साथ वह यह भी चाहते हैं, कि इन दोनों सीरीज के बीच उन्हें पर्याप्त समय भी मिल सके। इससे स्पष्ट होता है, कि आईपीएल के अंतिम चरण में बेन स्टोक्स चेन्नई का साथ छोड़ सकते हैं।

इंग्लैंड के कई और खिलाड़ी भी छोड़ सकते हैं साथ

जानकारी के लिए बता दें कि आयरलैंड के खिलाफ टेस्ट के लिए खेले जाने वाले मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाड़ियों में सिर्फ बेन स्टोक्स ही आईपीएल का मुकाबला छोड़कर नहीं जाएंगे, बल्कि उनके अतिरिक्त इंग्लैंड के और भी कई खिलाड़ी मौजूद हैं, जो आईपीएल को बीच में छोड़कर इंग्लैंड के लिए रवानगी कर सकते हैं। उन्हें जो रूट, लियम लिविंगस्टोन, हैरी ब्रूक, सैम करन जैसे धाकड़ खिलाड़ियों के नाम मौजूद हैं।

अगर बीच आईपीएल में इंग्लैंड के खिलाड़ी चले जाते हैं, तो इसका सबसे अधिक खामियाजा आईपीएल की फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स को ही भरना पड़ेगा। क्योंकि पंजाब की टीम में ही सैम करन, जॉनी बेयरस्टो और लियम लिविंगस्टोन जैसे धाकड़ खिलाड़ी शामिल है, अगर टीम से यह तीन खिलाड़ी चले जाते हैं तो पंजाब की टीम आईपीएल में बेहद कमजोर टीम हो जाएगी।

Read Also:-RCB के लिए बुरी खबर, IPL 2023 के मैचों में विराट कोहली नहीं हो पाएंगे शामिल, जानिए बड़ा कारण