BCCI ने चली एक बड़ी चाल, वर्ल्ड कप से पहले इस खतरनाक खिलाडी की Team India में कराई वापसी

Team India : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हार्दिक पांड्या की अगुवाई में तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 17 मार्च से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शुरू होने जा रहा है। जिसके लिए भारतीय टीम में कई बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं। इस साल के अंत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए अभी से भारतीय टीम मैनेजमेंट द्वारा रणनीतियां बनानी शुरु कर दी गई है। जिसके चलते भारतीय टीम में एक बहुत ही खतरनाक खिलाडी की एंट्री कराई है।

टीम इंडिया का यह खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के लिए साबित होगा काल

यहां भारतीय टीम के जिस खिलाड़ी के बारे में बात की जा रही है। वह कोई और नहीं बल्कि रविंद्र जडेजा है ,जो अपनी चोट से उबरने के बाद पूर्ण रूप से वापसी करने में कामयाब रहे हैं। आस्ट्रेलिया के लिए जडेजा एक बहुत बड़ा संकट बन सकते हैं।

जैसा धमाकेदार प्रदर्शन उनका टेस्ट सीरीज में रहा कुछ वैसे ही प्रदर्शन की उम्मीद उनसे एकदिवसीय मुकाबले में भी की जा रही है। अगर पहले वनडे मैच की प्लेइंग इलेवन में भारतीय टीम इस खिलाड़ी को मौका देती है, तो फिर वह आस्ट्रेलिया की धज्जियां उड़ाने से पीछे नहीं हटेगा।

8 महीने बाद की बेहद शानदार वापसी

जानकारी के लिए बता दें कि रविंद्र जडेजा लंबे समय से अपनी चोट और सर्जरी के चलते भारतीय टीम से बाहर रहे थे, लेकिन 8 महीनों के बाद वह पूर्ण रूप से फिट होकर अपनी वापसी करने में कामयाब रहे हैं। अपनी दमदार वापसी से रविंद्र जडेजा ने क्रिकेट जगत में तहलका मचा दिया है। और फिर से उनका वही पुराना अंदाज लोगों को अपनी तरफ आकर्षित कर रहा है।

यह हरफनमौला खिलाड़ी अकेले ही पूरे मैच का रुख बदलने की काबिलियत रखता है। गेंदबाजी और बल्लेबाजी के साथ-साथ जडेजा भारतीय टीम में शानदार फील्डिंग की भी काबिलियत रखते हैं।

वनडे मैच में करना होगा ताबड़तोड़ प्रदर्शन

लगभग 8 महीनों बाद रविंद्र जडेजा वनडे टीम में वापसी करने जा रहे हैं। उन्होंने जुलाई 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर के मैदान पर अपना आखिरी एकदिवसीय मुकाबला खेला था। इन्ही कारणों के चलते अब एकदिवसीय मुकाबले में भी उन्हें बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा।

मौजूदा समय में केएल राहुल बेहद खराब फॉर्म से जूझते नजर आ रहे हैं, और श्रेयस अय्यर भी चोट के कारण खेलने में असमर्थ हैं। ऐसी स्थिति में हरफनमौला खिलाड़ी रविंद्र जडेजा को अपना ताबड़तोड़ प्रदर्शन कर अपनी काबिलियत से कोहराम मचाने का इससे सुनहरा अवसर नहीं मिल सकता।

Read Also:-IND vs AUS : भारतीय टीम पर मरडाए संकट के बादल, ऑस्ट्रेलियाई टीम में हो रही है इस दिग्गज की वापसी