पहले वनडे से पहले कप्तान Hardik Pandya ने कहा "WTC Final में नहीं मिलेगा मुझे मौका" जानिए बड़ा कारण

WTC Final : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 17 मार्च (आज) से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में एकदिवसीय मैचों की सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा। इस मैच में भारतीय टीम की कप्तानी की बागडोर रोहित शर्मा नहीं बल्कि Hardik Pandya संभालते नजर आएंगे।

इससे पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान हिस्सा लेते हुए उन्होंने मैच से जुड़े कई सवालों पर जवाब देते हुए टेस्ट चैंपियनशिप के बारे में भी विचार विमर्श किया।

पहली बार कप्तानी करते आएंगे नजर

पहले मैच में हार्दिक पांड्या ने भारतीय टीम के कॉन्बिनेशन पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की वनडे विश्व कप से कुछ महीनों पहले पीठ की चोट एक बहुत ही चिंताजनक विषय है।

उन्होंने बताया कि अगर श्रेयस अय्यर मौजूद नहीं होंगे, तो भारत को इस समस्या का समाधान खोजना ही पड़ेगा। इसके साथ-साथ हार्दिक पांड्या ने कहा कि रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में हार्दिक ईशान किशन और शुभमन गिल के साथ बल्लेबाजी की शुरुआत करते नजर आएंगे।

जानकारी के लिए बता दें कि हार्दिक पांड्या के लिए यह पहला मौका होगा, जब वह एकदिवसीय क्रिकेट में भारतीय टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे। अब तक वह 11 टी20 मैचों में भारत की कप्तानी कर चुके हैं जिसमें 7 में उन्हें जीत हासिल हुई है।

अपनी कप्तानी को लेकर भी उन्होंने बताया कि,

“वनडे, टी20 खेल का ही विस्तार है, जिसमें आपको काफी बदलाव करने होते हैं। आपको इसमें बने रहना होगा, क्योंकि हर ओवर, हर गेंद खेल को बदल देती है। वनडे में आपके पास अधिक निर्धारित योजनाएं होती हैं। एक बार जब आप कुछ शुरू करते हैं तो वही योजना 6 ओवरों के लिए चल सकती है।”

WTC के फाइनल को लेकर कह दी बड़ी बात

जब प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान हार्दिक पांड्या से टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में खेलने को लेकर सवाल उठाए गए. तो इसके जवाब में उन्होंने कहा कि,

“नहीं। मैं नैतिक रूप से बहुत मजबूत व्यक्ति हूं। मैंने वहां पहुंचने के लिए 10 प्रतिशत भी मेहनत नहीं की है। इसलिए मेरा वहां आना और किसी की जगह लेना नैतिक रूप से सही नहीं होगा। अगर मैं टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहता हूं तो मैं कड़ी मेहनत करूंगा और अपना स्थान अर्जित करूंगा। इसलिए, इस कारण से मैं विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल या भविष्य की टेस्ट सीरीज के लिए तब तक उपलब्ध नहीं रहूंगा, जब तक मुझे नहीं लगता कि मैंने अपना स्थान अर्जित कर लिया है।”

बता दे कि भारत हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज को 2-1 से अपने नाम करने में कामयाब रहा। जिसके चलते भारत विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित कर चुका है। इस मुकाबले में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें एक दूसरे से मिलेंगी और 7 जून को यह मुकाबला लंदन के द ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा।

Read Also:-BAN vs ENG:- Shakib Al Hasan ने टी20 चैंपियन इंग्लैंड को 3-0 से दी शिकस्त, बताया टी20 चैंपियन इंग्लैंड की सबसे बड़ी कमजोरी