IND vs SL : भारत और श्रीलंका के लिए भारतीय टीम का चयन 27 दिसंबर (आज) होना है। श्रीलंका बनाम भारत के बीच 3 जनवरी से तीन मैचों की T20 सीरीज और तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज खेली जाएगी। भारत के स्थाई कप्तान रोहित शर्मा चोट के चलते इन दिनों टीम से बाहर चल रहे हैं अब ऐसे में खबरों के मुताबिक रोहित शर्मा श्रीलंका के खिलाफ भी टीम से दूर ही रहेंगे।
रोहित शर्मा की उम्र हुई 35 वर्ष
साल 2022 में हुए टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान भारत सेमीफाइनल तक का सफर तो आसानी से तय कर सका था लेकिन नॉकआउट का प्रेशर झेलने में वह नाकाम रहा जिसकी वजह से सेमीफाइनल मुकाबले से ही भारत को बाहर होना पड़ा इसके बाद बीसीसीआई की तरफ से फैसला लिया गया कि अगले वर्ल्ड कप के लिए वह नई टीम का चयन करेगी मौजूदा समय में रोहित शर्मा 33 वर्ष के हो चुके हैं और अगले वर्ल्ड कप तक उनकी उम्र 37 वर्ष पहुंच जाएगी।
जिसके चलते अब रोहित शर्मा को T20 की कप्तानी से बीसीसीआई हटाने के बारे में सोच रही है भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड युवा खिलाड़ियों पर भरोसा करना चाहती है।
BCCI के क्या कहते हैं सूत्र
बीसीसीआई के एक शीर्ष शोध द्वारा इंसाइडस्पोर्ट को बताया गया कि अब समय आ गया है जब हार्दिक पांड्या भारत के नए T20 कप्तान के रूप में शामिल हो सकते हैं। रोहित और कई अन्य खिलाड़ियों के मौजूदा टीम में 2024 तक बने रहने की संभावना नहीं है।
रोहित पर क्या बोली BCCI
बीसीसीआई द्वारा रोहित की चोट पर अपडेट देते हुए कहा गया कि,
‘अभी रोहित का 100 प्रतिशत फिट होना बाकी है। जब चोट की बात आती है, तो हम किसी भी प्रकार का कोई जोखिम नहीं उठाना चाहते। एनसीए में जडेजा और बुमराह वापस आ गए हैं। उनका पूर्वानुमान भी अच्छा है, अगर फिटनेस टेस्ट पास करने में वह कामयाब होते हैं, तो चयन के लिए वह मौजूद होंगे। लेकिन वनडे के दौरान काम को देखते हुए यह स्वाभाविक है, कि उन्हें वनडे में वापसी करना होगा, क्योंकि फिलहाल हमारा फोकस टी20 नहीं है। ‘