16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया की सरजमी पर T20 World Cup 2022 का आगाज होने वाला है जिसके लिए भारतीय टीम गुरुवार कि सुबह उड़ान भर चुकी है। T20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए रवाना हुई इस टीम में विराट कोहली और रोहित शर्मा समेत 14 खिलाड़ी शामिल है। आपको बता दें कि बीसीसीआई द्वारा ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी गई, शेयर की हुई तस्वीर में बाईं ओर कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के साथ टीम के 14 खिलाड़ी खड़े नजर आ रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर टीम के कोच राहुल द्रविड़ और अन्य सपोर्ट स्टाफ दिखाई दे रहा है।
चोटिल होने के कारण बुमराह हुए बाहर
आपको बता दें कि भारतीय स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की पीठ पर चोट आ गई है जिसके चलते उन्हें इस टी-20 वर्ल्ड कप के लिए चयनित भारतीय टीम से बाहर रखा गया है। बुमराह चोटिल होने के कारण टीम से बाहर है पर बीसीसीआई द्वारा उनके रिप्लेसमेंट में किसी और खिलाड़ी का ऐलान नहीं किया गया जिसके चलते टीम में 15 की जगह मात्र 14 खिलाड़ी ही शामिल है। मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर और दीपक चाहर को टीम में बतौर स्टैंडबाय खिलाड़ी शामिल किया गया है।
T20 वर्ल्ड कप के लिए यह खिलाड़ी होंगे भारतीय टीम में शामिल
आइए आपको बताते हैं की वर्ल्ड कप के लिए चयनित भारतीय टीम में कौन-कौन से खिलाड़ी शामिल है- रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान) विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या , हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, दिनेश कार्तिक, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, अक्षर पटेल और दीपक हुड्डा।
भारत और साउथ अफ्रीका होंगे आमने-सामने
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की एक वनडे सीरीज खेली जानी है जिसका पहला मुकाबला 6 अक्टूबर को लखनऊ में, दूसरा मुकाबला 9 अक्टूबर को रांची में और तीसरा मुकाबला 11 अक्टूबर को दिल्ली में खेला जाएगा। आपको बता दें कि इस वनडे सीरीज में रोहित शर्मा के उपलब्ध ना होने पर शिखर धवन भारतीय टीम की अगुवाई करते नजर आएंगे साथ ही इस सीरीज में श्रेयस अय्यर और दीपक चाहर भी टीम में शामिल होंगे। वहीं दूसरी ओर मोहम्मद शमी कोरोना वायरस की चपेट में आने की वजह से एनसीए में फिटनेस टेस्ट पास करने के बाद ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होंगे।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलेगी यह भारतीय टीम
शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रजत पाटीदार, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर, आवेश खान, मुकेश कुमार, राहुल त्रिपाठी, ऋतुराज गायकवाड, शाहबाज अहमद और रवि बिश्नोई भारतीय टीम में दक्षिण अफ्रीका के साथ वनडे सीरीज खेलने के लिए शामिल है।