BCCI ने खराब परफॉर्मेंस और World Cup में शिकस्त के चलते सेलेक्टर्स को किया बर्खास्त

T20 World Cup 2022 के दौरान इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया को सेमीफाइनल मुकाबले में 10 विकेट से शिकस्त का सामना करना पड़ा। जिसके चलते मेन इन ब्लू का खिताब जीतने का सपना चकनाचूर हो गया। इस शिकस्त के बाद सख्त कदम उठाते हुए चेतन शर्मा की अगुवाई वाली पूरी चयन समिति को ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ( BCCI )द्वारा बर्खास्त कर दिया गया है। राष्ट्रीय चयनकर्ताओं के लिए BCCI की तरफ से आवेदन भी आमंत्रित किए गए हैं, जिसकी 28 नवंबर आवेदन करने की अंतिम तिथि है।

इन कारणों से BCCI ने लिया फैसला

चेतन शर्मा सहित अन्य चयनकर्ताओं को उनके पद से हटाने के पीछे के कई कारण सामने आए हैं। सूत्रों के अनुसार चयनकर्ताओं को हटाने का सबसे बड़ा कारण टीम चयन में होने वाली अनियमितता है। उदाहरण के लिए एशिया कप के लिए तो रवि विश्नोई को चांस दिया गया, लेकिन वही T20 वर्ल्ड कप में उन्हें कोई चांस नहीं मिल सका और उनकी छुट्टी कर दी गई। इसके साथ -साथ शिखर धवन जैसे खिलाड़ियों को उन्होंने सेकेंड ऑप्शन माना। एशिया कप और वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में बेहद ही निराशाजनक प्रदर्शन सीरीज दर सीरीज कप्तानी में कई सारे बदलाव भी इसके मुख्य कारण रहे।

BCCI के एक सूत्र के मुताबिक चयनकर्ताओं की इस बर्खास्तगी के पीछे कई कारण , जिनमें से टीम चयन की अनियमितता को एक मुख्य कारण माना जा सकता है। किसी भी बड़े आयोजन के लिए उचित टीम का चयन करने में वह नाकाम साबित हुए। फिर चाहे एशिया कप हो, या विश्वकप या और कोई बड़ी सीरीज हो। इस टीम में शिखर धवन जैसे बेहतरीन खिलाड़ी को मात्र 1 सेकेंड ऑप्शन के रूप में उपयोग में लाया गया, मिठाई के जैसे कप्तानी का वितरण भी इसका एक बड़ा कारण माना जा रहा है। उनके कार्यकाल के दौरान चयनकर्ताओं के पास केएल राहुल को लेकर भी कोई सही ऑप्शन मौजूद नहीं था।

सूत्रों ने कहा, इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम की शर्मनाक हार चयनकर्ताओं को हटाने के पीछे का भी एक कारण रहा। क्योंकि उनके कार्यकाल के दौरान विश्व कप में टीम को 2 मौकों पर 10 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी। ऐसी सिचुएशन में अब आगे के लिए बोर्ड इसे अनुमति नहीं दे सकता था, जिसके चलते एक नई समिति प्रभार को नियुक्त करने का निर्णय लिया गया।

कुल चार सेलेक्टर्स हुए बर्खास्त

टीम चयन की अनियमितता को लेकर BCCI द्वारा बर्खास्त किए गए चयनकर्ताओं में चेतन शर्मा (उत्तर प्रदेश) के अतिरिक्त हरविंदर सिंह (मध्य क्षेत्र) सुनील जोशी (दक्षिण क्षेत्र) और देबाशीष मोहंती (पूर्वी क्षेत्र) के नाम शामिल हैं। इन चयनकर्ताओं में से कुछ चयनकर्ताओं की नियुक्ति 2020 तो कुछ की 2021 में की गई थी। एक सीनियर राष्ट्रीय चयनकर्ता का कार्यकाल लगभग 4 साल होता है और उसे थोड़ा आगे भी बढ़ाया जा सकता है। पश्चिम क्षेत्र में अभय कुरुविला के कार्यकाल समाप्त होने के चलते वहां कोई चयनकर्ता मौजूद नहीं था।

है कौन चेतन शर्मा

भारत के लिए 23 टेस्ट और 65 वनडे मैचों में भाग लेने वाले बेहतरीन खिलाड़ी है, चेतन शर्मा। चेतन शर्मा इस दौरान टेस्ट में 61 जबकि वनडे अंतरराष्ट्रीय में 67 विकेट लेने में कामयाब रहे। साल 1987 के वर्ल्ड कप के दौरान नागपुर के मैदान पर चेतन शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ यादगार हैट्रिक भी ली थी। क्रिकेट वर्ल्ड कप के इतिहास की यह पहली हैट्रिक थी।

Read Also:-जब MS Dhoni ने पढ़ाया Mohammed Shami को पाठ, बोले- “देख बेटा बहुत…