भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज का समापन होने के बाद T20 सीरीज की शुरुआत होगी। जिसका पहला मैच 27 जनवरी शुक्रवार(आज) को झारखंड के रांची में खेला जाएगा। दोनों ही टीमों द्वारा इस मैच के लिए जमकर तैयारियां की जा चुकी है। लेकिन Team India में इस मैच के पहले ही एक खिलाड़ी के चोटिल हो जाने के चलते टीम को बहुत बड़ा झटका लगा है। टीम का बहुत ही महत्वपूर्ण खिलाड़ी चोटिल होने के कारण पूरी सीरीज से बाहर हो गया है।
T20 सीरीज में ऋतुराज की जगह ले सकते हैं संजू
कलाई की चोट के चलते शुक्रवार 27 जनवरी को खेले जाने वाले T20 सीरीज के पहले ही टीम इंडिया के ओपनर ऋतुराज गायकवाड बाहर हो गए हैं। उनके चोटिल होने की खबर गुरुवार को ही मिली, जिसके चलते अब उनके रिप्लेसमेंट को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं, कि आगामी सीरीज के लिए उनके रिप्लेसमेंट पर किस खिलाड़ी को शामिल किया जाएगा।
ऋतुराज गायकवाड के चोटिल हो जाने के बाद उनके स्थान पर संजू सैमसन को टीम में शामिल किया जा सकता है। क्रिकबज के हवाले से उन्हें लेकर खबर सामने आई है, कि कलाई में दर्द होने की शिकायत के चलते ही ऋतुराज गायकवाड पूरी सीरीज से बाहर कर दिए गए हैं।
बताया जा रहा है, कि ऋतुराज चोट के कारण बेंगलुरु के एनसीए जाएंगे जहां पर उनकी जांच होने के बाद आगे की पड़ताल शुरू की जाएगी। ऐसी सिचुएशन में एक बार फिर से टीम इंडिया में संजू सैमसन शामिल किए जा सकते हैं। संजू सैमसन को वनडे और टी-20 सीरीज में मौका नहीं मिल सका है। और अब ऋतुराज गायकवाड के बाहर होने के बाद इस खिलाड़ी को टीम में एंट्री मिल सकती है।
संजू सैमसन को नहीं मिलते लगातार मौके
जानकारी के लिए बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ एक दिवसीय और T20 सीरीज में संजू सैमसन का चयन किया गया था। जहां पहले T20 मैच में उसे खेलने का चांस भी मिला था। लेकिन उसके बाद चोटिल होने के कारण उनके रिप्लेस पर टीम में विदर्भ के विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा को शामिल किया गया था।
इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 और एकदिवसीय सीरीज में उनका चयन नहीं किया गया था। और उनका चयन न करने का बीसीसीआई की तरफ से ना ही कोई ठोस कारण बताया गया।
हालांकि यह कोई पहला ऐसा मौका नहीं था, जो संजू सैमसन के साथ ऐसा घटित हुआ। अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी इस खिलाड़ी को बहुत ही कम मौके मिल रहे हैं। अब तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वह सिर्फ 17 टी20 मैच ही खेल सके हैं। जिसमें 133.8 के स्ट्राइक रेट के सहायता से 317 रन बनाने में कामयाब रहे। इन सभी टी-20 मैचों में इस खिलाड़ी को एक-एक करके खेलने का चांस मिला। ना ही सब एक साथ खेलने को मिले हैं। इन्हीं कारणों के चलते साल 2015 से लेकर अब तक वह अपनी जगह भारतीय टीम में पक्की नहीं कर सके
हैं।