17 मार्च से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज का आगाज होने वाला है। जिसका पहला मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। BCCI द्वारा इस सीरीज के लिए घोषणा की जा चुकी है, जिसके चलते पहले एकदिवसीय मैचों में कप्तानी की बागडोर हार्दिक पांड्या संभालते दिखाई देंगे।
बीसीसीआई द्वारा इस टीम में एक ऐसे खिलाड़ी को शामिल किया गया है, जो आगामी सीरीज में टीम की हार का सबसे बड़ा कारण बन सकता है।
टेस्ट सीरीज में रहा बेहद खराब प्रदर्शन
आगामी एकदिवसीय सीरीज के लिए भारतीय टीम में केएल राहुल का भी चयन किया गया है, जो मौजूदा समय में बेहद खराब फॉर्म में चल रहे हैं। उनका चयन पहले टेस्ट टीम में किया गया था, लेकिन पहले दो टेस्ट मैचों में वह कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके, और बुरी तरह से फ्लॉप साबित हो गए। जिसके चलते सीरीज के अंतिम दो टेस्ट मैचों से उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था। लेकिन अब एकदिवसीय सीरीज में उनका चयन फिर से किया गया है, जिसके चलते आगामी एकदिवसीय सीरीज में केएल राहुल भारतीय टीम की हार का एक बहुत बड़ा कारण साबित हो सकते हैं।
खेली गई पिछली 10 टेस्ट पारियों में केएल राहुल 8,12, 10, 23, 10, 2, 20,17 और 1 रन का स्कोर बनाने में कामयाब रहे। साल 2022 में चार टेस्ट मैचों में यह भारतीय सलामी बल्लेबाज 17.13 की औसत से सिर्फ 137 रन बनाने में कामयाब रहा है।
आंकड़ों को देखने से अनुमान लगाया जा सकता है, कि मौजूदा समय में केएल राहुल कितनी खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। उनके इस प्रदर्शन को देखने के बाद हार्दिक पांड्या पहले मैच से ही केएल राहुल को बाहर कर सकते हैं।
उनके स्थान पर इस युवा खिलाड़ी का रहा धमाकेदार प्रदर्शन
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे पहले दो टेस्ट मैचों में केएल राहुल के फ्लॉप साबित होने के बाद युवा ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल को मौका दिया गया था, जिन्होंने इस मौके का भरपूर फायदा उठाया। चौथे टेस्ट मैच में शुभमन बेहतरीन और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 124 रनों की शतकीय पारी खेलने में कामयाब रहे। इसके साथ ही उन्होंने भारत को बेहद शानदार और धमाकेदार शुरुआत दिलाई।
शुभमन गिल ने टेस्ट क्रिकेट के अतिरिक्त एकदिवसीय क्रिकेट में भी काफी बेहतरीन और ताबड़तोड़ प्रदर्शन किया है। 21 वनडे मैचों में वह 73.76 की औसत और 109.80 की स्ट्राइक रेट के साथ 1254 रन बनाने में कामयाब रहे।
19वीं एक दिवसीय पारी में शुभमन अपने 1000 रन पूरे कर चुके हैं। भारत की तरफ से एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे तेजी से हजार रन पूरे करने वाले शुभमन गिल बल्लेबाज भी बन चुके हैं। उनके इस प्रदर्शन को देखने के बाद पहले ही मैच में उन्हें मौका मिलना तय है।
Read Also:-IPL के लिए इन खिलाड़ियों ने दी देश की कुर्बानी, छोड़ देश का साथ वनडे टीम से लिया नाम वापस