Baber Azam : पाकिस्तान द्वारा एक ऐसा कारनामा कर दिखाया गया, जिसकी किसी ने उम्मीद तक नहीं लगा रखी थी। T20 World Cup जैसे टूर्नामेंट की शुरुआत में लगातार दो मैचों में पाकिस्तान को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था। किसी को भी उस समय यह उम्मीद तक नहीं थी, कि पाकिस्तान भी सेमीफाइनल का सफर तय कर सकेगा। लेकिन इसके बाद पाकिस्तान द्वारा ग्रुप स्टेज के सारे मैच जीतते हुए सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई गई।
सेमीफाइनल मुकाबले के दौरान पाकिस्तान न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराते हुए फाइनल में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहा। अब मात्र पाकिस्तान के चैंपियन बनने में एक कदम का फासला शेष है। कठिन परिस्थितियों के दौर में पाकिस्तान टीम और उसके कप्तान बाबर आजम पर कड़ी आलोचना की गई थी, बाबर आजम ने उस आलोचना पर अब रिएक्ट किया है।
सीनियर्स पर बाबर आजम ने कसा शिकंजा
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम से पूछा गया कि क्या वह इस टूर्नामेंट में नंबर 3 पर शामिल होने वाले थे तो इसका उत्तर देते हुए बाबर आजम ने कहा
‘जहां तक मैं सोचता हूं, मेरे दिमाग में कुछ ऐसा नहीं चल रहा था। मुझे सिर्फ अपने वक्त का इंतजार था, यह क्रिकेट का खेल है। आप कोशिश तो हमेशा ऐसी ही करते हैं कि हर मैच में परफॉर्म कर सकें। लेकिन यहां उतार-चढ़ाव तो चलता ही रहता है। आलोचना करना तो सबका काम ही है, अगर हम कुछ अच्छा भी करें तब भी हमारी आलोचना होती है। इस जीत का आप आनंद उठाइए, पाकिस्तान की जनता और जो लोग यहां मौजूद हैं वह, और जो टीवी पर बैठे यह मैच देख रहे हैं वह भी इस जीत का आनंद उठाएं।’
पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम का इस तंज पर सीधा निशाना पूर्व कोच मिस्बाह उल हक और वकार यूनिस पर साधा गया था। इसके बाद उनके द्वारा शोएब मलिक और वसीम अकरम को भी अपने निशाने पर लेकर तंज कसा गया।
फैंस को बाबर आजम ने किया बहुत-बहुत धन्यवाद
बाबर आजम ने फिर आगे कहा कि
जिस तरह से पिछले तीन मैचों के दौरान टीम ने प्रदर्शन किया है दर्शकों को धन्यवाद ऐसा प्रतीत होता है कि हम अपनी सरजमीं पर खेल रहे हैं शुरुआती 6 ओवरों के दौरान हमारी शुरुआत अच्छी रही लेकिन फिर हमारे पास एक अच्छा स्पिन आक्रमण मौजूद था वही तेज गेंदबाजों द्वारा भी बेहतरीन प्रदर्शन किया गया।
सेमीफाइनल के दौरान न्यूजीलैंड के खिलाफ बाबर आजम बल्लेबाजी करने किस मानसिकता के साथ उतरे, इस पर भी जवाब में उन्होंने कहा कि
‘हमारी योजना मैदान पर उतरने से पहले शुरुआती 6 ओवरों का फायदा उठाने की थी। और बाद में हर किसी के द्वारा योगदान दिया जा सकता था। इस लम्हे का हम आनंद उठाएंगे, लेकिन इसके साथ साथ हमारा पूरा ध्यान फाइनल पर केंद्रित होगा’।
Read Also:-रोहित के बाद इस खिलाड़ी को अगला कप्तान बनाना चाहते हैं Sunil Gavaskar