सूर्यकुमार यादव से तुलना करने पर भड़क उठे Aajam Khan, इस खिलाड़ी को मानते हैं अपना आदर्श

Aajam Khan : भारतीय टीम के 360 डिग्री बल्लेबाज कहलाने वाले सूर्यकुमार यादव अपनी काबिलियत के दम पर गजब के शॉट लगाने की क्षमता रखते हैं। जिसके चलते वह पूरी दुनिया में मशहूर है। जहां सूर्यकुमार यादव अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जमकर सुर्खियों में छाए रहते हैं, वही पाकिस्तान में कई ऐसे खिलाड़ी मौजूद हैं, जो सूर्यकुमार यादव के जैसे ही नेट पर शॉट लगाने का जमकर अभ्यास कर रहे हैं।

वही पाकिस्तान में खेले जा रहे पीएसएल में इस समय एक खिलाड़ी अपने ताबड़तोड़ प्रदर्शन से तहलका मचाए हुए हैं, उनका नाम है आजम खान। इस समय आजम खान सूर्यकुमार यादव के जैसे ही लंबे-लंबे शॉट खेलने की काबिलियत रखते हैं। उनकी इसी बेहतरीन प्रतिभा के चलते उनकी तुलना सूर्यकुमार यादव से की जा रही है।

सूर्यकुमार यादव को लेकर आजम की अजब प्रतिक्रिया

जब आजम खान की तुलना सूर्यकुमार यादव के साथ की जाने लगी, तो उन्होंने अपनी इस तुलना पर कुछ अजीबोगरीब प्रतिक्रिया जाहिर की, उन्होंने बताया कि,

“मैं जिस नंबर पर बैटिंग करता हूं वह मुश्किल परिस्थिति होती है या तो 40 पर 4 आउट हुए होते हैं या आखिरी कुछ ओवर बचे होते हैं या फिर 160-180 पर 2 आउट होते हैं। इन हालात में आपको मैच फिनिश करना होता है, कोशिश करता हूं कि टीम को मेरी बैटिंग से फायदा मिले। आजकल जिस क्रिकेटर से प्रभावित हूं वो टिम डेविड हैं, जो फ्रेंचाइजी क्रिकेट में काफी कामयाब हैं।”

इस खिलाड़ी से हुए प्रभावित

पाकिस्तानी मीडिया के साथ बातचीत के दौरान आजम खान ने बताया कि,

“टिम डेविड ऐसे बैटर हैं जो लंबी-लंबी हिट मार सकते हैं। मुझे उनका बैटिंग आइडिया पता है, क्योंकि मैं भी उसी ऑर्डर पर खेलता हूं। अगर मैं सूर्या की बात करूं तो वो पहला विकेट गिरने के बाद भी खेलते हैं. वो टॉप ऑर्डर में बैटिंग करते हैं।”

पीएसएल में आजम खान की बेहतरीन पारी

पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज रह चुके मोइन खान के बेटे आजम खान द्वारा पीएसएल में इस्लामाबाद यूनाइटेड की तरफ से खेलते हुए कराची किंग्स के खिलाफ बेहतरीन पारी खेली गई। वह बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 28 गेंदों में 44 रन बनाने में कामयाब रहे। सरफराज अहमद की कप्तानी वाले क्वेट के खिलाफ 42 गेंदों का सामना करते हुए वह 9 रनों की बेहतरीन पारी खेले।

खेली गई इस पारी में आजम खान 9 चौके और 8 छक्के जड़ने में कामयाब रहे। पीएसएल 2023 के चार मैचों में आजम खान 184.44 के स्ट्राइक रेट के साथ 164 रन बनाने में कामयाब रहे हैं।

Read Also:-IND vs AUS : तीसरे टेस्ट मैच से केएल राहुल के बाहर होते ही फैस ने किया ट्रोल, ….’खत्म हुआ इसका करियर अब तीसरे टेस्ट में भारत की जीत पक्की’