Axer Patel : मौजूदा समय में भारतीय क्रिकेट टीम में शादियों का दौर चल रहा है। जहां 23 जनवरी को विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल बॉलीवुड अभिनेत्री आथिया शेट्टी के साथ शादी कर वैवाहिक बंधन में बंध गए। वही 26 जनवरी को हरफनमौला खिलाड़ी Axer Patel भी सात फेरे ले शादी कर चुके हैं।
अक्षर पटेल ने अपनी जीवनसाथी के रूप में मेहा पटेल को चुना और अग्नि को साक्षी मानते हुए उन्होंने उनके साथ सात फेरे लेकर अपने वैवाहिक जीवन की शुरुआत की। शादी के लिए ही न्यूजीलैंड सीरीज से उन्होंने छुट्टियां ली थी।
अक्षर पटेल की धर्मपत्नी कौन
अक्षर पटेल की धर्मपत्नी का नाम मेहा पटेल है, जोकि न्यूट्रिशनिस्ट और डाइटीशियन है। सोशल मीडिया पर वह बहुत अधिक एक्टिव रहती हैं। और अधिकतर उनके द्वारा शेयर किए गए फोटोज और वीडियो फैंस को बहुत अधिक पसंद भी आते हैं। अब उनका शादी वाला वीडियो सामने आ रहा है, जिसमें मेहा सफेद कलर के लहंगे में नजर आ रही हैं।
वही अक्षर पटेल सफेद रंग की शेरवानी में नजर आ रहे हैं, जिसमें वह गजब ढा रहे हैं। अक्षर और मेहा की शादी बड़ोदरा के सेवासी कबीर फॉर्म में हुई है। जिसका सोशल मीडिया पर वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
देखिए वीडियो
अक्षर पटेल ने मेहा पटेल से की शादी. #AxarPatel pic.twitter.com/PdOuTJGN6B
— Govind Singh (@GovindS24611988) January 27, 2023
बेहतरीन फॉर्म में चल रहे अक्षर पटेल
एशिया कप के दौरान रवींद्र जडेजा के चोटिल हो जाने के बाद से अक्षर पटेल को लगातार मौके दिए जा रहे हैं। उन्होंने भी इस मौके का भरपूर फायदा उठाते हुए काफी बेहतरीन और शानदार प्रदर्शन किया है। श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली T20 सीरीज में उन्हें मैन ऑफ द सीरीज के अवार्ड से नवाजा गया। वहीं अब तक वह भारत के लिए आठ टेस्ट मैच खेल चुके हैं, जिसमें 14.3 की औसत के साथ उन्होंने 47 विकेट लिए।
वही इस दौरान उन्होंने अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी के साथ 249 रन भी बनाए। एकदिवसीय क्रिकेट में वह अब तक 46 मैचों में 30 की औसत के साथ 55 विकेट झटकने में कामयाब रहे। अक्षर पटेल ने T20 अंतरराष्ट्रीय में 37 मैचों में 34 विकेट दर्ज किए हैं। अब न्यूजीलैंड सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज में वह अपनी वापसी करेंगे।