IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान भारत इस सीरीज के दो टेस्ट मैच जीतकर 2-0 से बढ़त बनाने में कामयाब रहा है। अब इस सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच इंदौर में 1 मार्च से खेला जाएगा, लेकिन तीसरे मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों का लगातार चोटिल होना उसके लिए एक बड़ी समस्या बना हुआ था। इसी बीच ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जिसके बाद अब टीम के महत्वपूर्ण खिलाड़ी टेस्ट मैच में खेलते नजर आ सकते है।
कैमरून ग्रीन हुए फिट
तीसरे टेस्ट मैच की शुरुआत से पहले ही आस्ट्रेलिया के कई बड़े खिलाड़ियों को अपने देश वापस लौटना पड़ा, जिसमें ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान पैट कमिंस का नाम भी शामिल है। उनके स्थान पर तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी की कमान स्टीव स्मिथ के हाथों में होगी। लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए इसी बीच एक खुशखबरी सामने आई है तीसरे टेस्ट से पहले ही टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी कैमरून ग्रीन फिट हो चुके हैं, जिसके चलते अब वह अपनी वापसी इस टेस्ट मैच के लिए कर रहे हैं।
ग्रीन ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया,
“मैं पिछले मैच में खेलने के करीब था। मगर मुझे लगता है कि अतिरिक्त सप्ताह मिलने से मुझे काफी मदद मिली और अब मैं खेलने के लिए पूरी तरह तैयार हूं।”
उन्होंने आगे बताया कि,
“उंगली में आराम मिला है। मैंने तेज गेंदबाजों का नेट्स पर सामना किया और अब अच्छा महसूस कर रहा हूं। अच्छी बात यह है कि यहां की पिच ऑस्ट्रेलिया के जैसे उछालभरी नहीं है। तो अब सब ठीक है।”
अब तक कुछ खास नहीं रहा करियर
साल 2020 में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में कैमरून ग्रीन भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में अपना डेब्यू कर सके थे। उनका शुरुआती टेस्ट करियर बहुत अधिक अच्छा नहीं रहा है।
उन्होंने अब तक 18 टेस्ट खेले, जिसमें 806 रन और 3 विकेट लेने में कामयाब रहे। सिडनी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलते हुए चोटिल हो जाने के कारण वह टीम से बाहर हो गए थे।
अब कैमरून ग्रीन की वापसी के चलते ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए नई किरण की उम्मीद जागी है। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क की भी तीसरे टेस्ट मैच में वापसी हो सकती है, क्योंकि सीनियर खिलाड़ियों में ऑस्ट्रेलिया टीम के पास तेजतर्रार गेंदबाज के रूप में वही मौजूद हैं। इसके साथ साथ ऑस्ट्रेलियाई टीम के अधिकांश खिलाड़ियों की तो स्वदेश वापसी हो चुकी है।
Read Also:-जानिए कौन संभालेगा किस टीम की कमान, IPL 2023 के लिए सभी टीमों को मिले उनके कप्तान