IND vs AUS : विराट के शानदार प्रदर्शन के दीवाने हुए ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, इन खिलाड़ियों को विराट ने दी तोहफे में जर्सी, वायरल हुआ वीडियो

IND vs AUS : भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली के लिए अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया यह टेस्ट मैच बहुत ही यादगार रहा है। इसी टेस्ट मैच के दौरान उन्होंने 3 साल बाद शतक जड़ा। भारतीय टीम के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान खेले जा रहे महत्वपूर्ण मैच में बड़ी पारी खेलना बेहद अच्छी खबर है। क्योंकि भारत जून में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेलेगा।

अक्सर हम विराट कोहली के आक्रमक अंदाज की बातें करते हैं, लेकिन विराट कोहली ऊपर से जितने अधिक कठोर दिखते हैं, वह अंदर से उतना ही बड़ा दिल रखते हैं, जिनकी पहले टेस्ट के बाद एक झलक दिखाई पड चुकी है।

विराट कोहली ने उपहार में दी अपनी जर्सी

जब मैच समाप्त होने के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन चल रहा था, उस समय ऑस्ट्रेलियाई टीम के कई खिलाड़ियों को भारतीय खिलाड़ियों के साथ बातचीत करते देखा गया। इसी बीच ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा और एलेक्स कैरी विराट कोहली से जाकर मिले। जहां विराट कोहली द्वारा उन्हें अपनी टेस्ट जर्सी तोहफे में दी गई।

विराट कोहली से यह बहुमूल्य उपहार पाकर उस्मान ख्वाजा और कैरी की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उन्होंने विराट को बहुत-बहुत धन्यवाद भी दिया। विराट के इस अंदाज की उनके फैंस तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। और इसका सोशल मीडिया पर जमकर वीडियो भी वायरल हो रहा है।

विराट कोहली का 75 वां शतक

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट की दूसरी पारी में विराट कोहली ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 186 रनों की पारी खेलने में कामयाब रहे। विराट के करियर का यह 75 वां शतक था। क्रिकेट के भगवान कहलाने वाले सचिन तेंदुलकर ही विराट से शतकों के मामले में आगे चल रहे हैं। जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 शतक जड़ने का रिकॉर्ड बना चुके हैं।

चौथे टेस्ट मैच के दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम द्वारा टॉस जीतकर पहली पारी में 2 बल्लेबाजों के शतकों की सहायता से भारत के सामने 480 रनों का लक्ष्य रखा गया। जिसके जवाब में उतरी भारतीय टीम के तेजतर्रार खिलाड़ी विराट कोहली द्वारा बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 3 साल बाद शतक जड़े गए।

जहां विराट कोहली बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 186 रनों की पारी खेलने में कामयाब रहे। वहीं सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल द्वारा 128 रनों की बेहतरीन पारी खेली गई। टेस्ट सीरीज की समाप्ति के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 17 मार्च से एकदिवसीय सीरीज खेली जाएगी।

Read Also:-IND vs AUS : भारतीय टीम से नजरअंदाज हुए केएल राहुल ने जैसे ही ट्रॉफी पकड़ने के लिए आगे बढ़ाया हाथ रोहित शर्मा की बेज्जती का हुए शिकार, वायरल वीडियो