ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने Suryakumar Yadav की तारीफ में काढे कसीदे

T-20 वर्ल्ड कप 2022 के दौरान Suryakumar Yadav द्वारा टीम इंडिया के लिए बेहतरीन बल्लेबाजी की गई है। आस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज शेन वॉटसन द्वारा सूर्यकुमार यादव की तारीफ करते हुए कहा गया है, कि जिस तरह की बल्लेबाजी सूर्या करते हैं, ऐसी बल्लेबाजी कर पाना सबके वश की बात नहीं है।

T20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारतीय टीम इंग्लैंड से भिड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार है। गुरुवार को एडिलेड के मैदान पर इन दोनों टीमों के बीच दमदार मुकाबला होना है। भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव इस बीच चर्चा का विषय बने हुए हैं, हर किसी की जुबां पर उन्हीं का नाम छाया हुआ है, और हर कोई उन्हीं की तारीफ करते नहीं थक रहा है। इस बीच पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज शेन वॉटसन द्वारा भी सूर्यकुमार यादव की तारीफ करते हुए कहा गया कि सूर्यकुमार यादव के जैसा बहुत ही कम लोगों के द्वारा किया जा सकता है।

बेहतरीन फॉर्म में चल रहे सूर्यकुमार यादव

वर्ल्ड कप 2022 के दौरान भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव अपने बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं। उनको लेकर शेन वाटसन द्वारा भी बयान दिया गया है, शेन वॉटसन द्वारा कहा गया कि, सूर्यकुमार की बल्लेबाजी काफी बेहतरीन और शानदार रही है।आईपीएल के दौरान भी वह उन्हें फॉलो करते रहे हैं।

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज द्वारा कहा गया, कि आईपीएल के दौरान जो कुछ भी घटित हुआ। उसके बाद उसे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दोबारा दोहराना आसान नहीं है। हर किसी बल्लेबाज के लिए आस्ट्रेलिया जैसे देश में आकर लगातार रन बनाना कोई आसान काम नहीं होता। शेन वॉटसन द्वारा कहा गया कि, किसी भी गेंदबाज को पूरी तरह से समझना और फिर उसके खिलाफ इस तरह के शार्ट को खेलना इसके साथ ही आस्ट्रेलिया के बड़े मैदानों पर रन बनाना कोई आसान बात नहीं है।

सूर्यकुमार यादव ने भारतीय टीम के लिए इस वर्ल्ड कप के दौरान काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया है अभी तक खेले पांच मैचों के दौरान 225 रन बनाने में कामयाब रहे और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी लगभग 200 का रहा है अब तक सूर्यकुमार यादव द्वारा तीन फिफ्टी भी जमाई जा चुकी है।

अभी हाल ही में सूर्यकुमार यादव द्वारा जिंबाब्वे के खिलाफ 25 गेंदों में 61 रनों की बेहतरीन पारी खेली गई। उनकी इस पारी में कई कमाल के शॉट भी मौजूद थे। जिसमें ऑफ की गेंद को लेक साइड में छक्का मारना या तेज गेंदबाजों की गेंद पर स्कूप मारने वाले शॉट देखकर हर कोई आश्चर्यचकित रह गया।

Read Also:-Babar Azam के वर्ल्ड रिकॉर्ड को रोहित शर्मा ने किया ब्रेक, रचा इतिहास