IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट के दूसरे दिन खेले जाने वाले मैच के दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। जी हां ऑस्ट्रेलियाई टीम के नियमित कप्तान पैटकमिंस की माता जी मरिया कमिंस का गुरुवार की शाम को निधन हो गया है, वह काफी लंबे समय से बीमार चल रही थी। जिसके चलते उनकी माता जी को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम के सभी खिलाड़ी मैदान पर अपने हाथों में काली पट्टी बांधकर उतरे।
BCCI ने व्यक्त किया दुख
पैट कमिंस की माताजी के निधन पर बीसीसीआई द्वारा गहरा दुख व्यक्त किया गया है। उन्होंने अपने टि्वटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए कहा कि,
“पैट कमिंस की माताजी के निधन पर भारतीय क्रिकेट की तरफ से हम गहरा दुख व्यक्त करते हैं। इस कठिन समय में हमारे विचार और प्रार्थना उनके और उनके परिवार के साथ हैं।”
पहले दो टेस्ट मैच में थे मौजूद
पैट कमिंस पहले दो टेस्ट मैच के दौरान मौजूद थे। उनकी मौजूदगी में दोनों ही टेस्ट मैचों में ऑस्ट्रेलियाई टीम को हार का सामना करना पड़ा था। और इनमें उनका प्रदर्शन भी कुछ खास नहीं रहा था। जैसे ही उन्हें खबर मिली, कि उनकी माताजी की तबीयत बहुत खराब है, वह तुरंत स्वदेश लौट गए।
ऑस्ट्रेलियाई टीम के कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड द्वारा पैट कमिंस के जाने के बाद कहां गया कि, वह चौथा टेस्ट मैच नहीं खेल सकेंगे, लेकिन लगातार टीम के साथ संपर्क में बने रहेंगे।
स्टीव स्मिथ ने संभाली कमान
पैट कमिंस की गैरमौजूदगी में ऑस्ट्रेलियाई टीम मैनेजमेंट द्वारा स्टीव स्मिथ को कप्तान बनाया गया है। वह बेहतरीन कप्तानी करते हुए आस्ट्रेलिया को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में पहली जीत दिलाने में कामयाब रहे।
वहीं चौथे टेस्ट मैच के दौरान भी उनकी स्थिति काफी मजबूत नजर आ रही है। समाचार लिखने तक ऑस्ट्रेलियाई टीम का स्कोर 331 रनों पर 4 विकेट था। वही उस्मान ख्वाजा 145 रन तो कैमरून ग्रीन 84 रन बनाकर क्रीज पर अपनी स्थिति बनाए हुए हैं।