IND vs AUS 3rd Test Match : मौजूदा समय में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है, जिसका तीसरा मैच इंदौर में खेला गया। इस मुकाबले के दौरान बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के ऊपर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज बुरी तरह से हावी नजर आए। इसी बीच ऑस्ट्रेलिया का एक गेंदबाज सबसे अधिक सुर्खियों में छाया रहा, जिसे भारतीय टीम को हल्के में लेना महंगा साबित हो गया।
इस गेंदबाज ने भारतीय टीम की उड़ाई धज्जियां
यहां जिस खिलाड़ी के बारे में बात की जा रही है, वह कोई और नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी कुहनेमैन है। जिसे भारतीय टीम के लिए इस मुकाबले के दौरान हल्के में लेना काफी भारी पड़ गया। इस गेंदबाज ने भारतीय टीम के धाकड़ बल्लेबाजों को इस मैच के दौरान आउट कर दिया। 26 वर्षीय यह खिलाड़ी 10 साल की उम्र से ही क्रिकेट खेलने का शौकीन रहा है।
16 जून 2022 को श्रीलंका के खिलाफ इस खिलाड़ी ने अपना टेस्ट पदार्पण किया था। और पहले ही मैच के दौरान वह अपनी गेंदबाजी में ताबड़तोड़ प्रदर्शन करते नजर आया। अभी हाल ही में बिग बैश लीग में इस खिलाड़ी ने अपनी गेंदबाजी के झंडे गाड़ दिए थे। तीसरे टेस्ट मैच से पहले इस खिलाड़ी को मात्र एक ही टेस्ट मैच खेलने का मौका मिला था।
गेंदबाजों का रहा वर्चस्व
17 फरवरी को हुए दिल्ली में टेस्ट मैच के दौरान इस खिलाड़ी को पदार्पण करने का मौका मिला था। जो ताबड़तोड़ प्रदर्शन करते हुए 21.3 गेंदबाजी के साथ दो विकेट और 72 रन लेने में कामयाब रहा। इस समय इस ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने अपना निशाना विराट कोहली और मोहम्मद सिराज के ऊपर साधा था। इसके बाद भी भारतीय टीम के खिलाड़ियों द्वारा तीसरे मुकाबले के दौरान कुहनेमैन को हल्के में लेने की बड़ी गलती कर दी गई।
हालांकि भारतीय टीम को इस बात का लेशमात्र भी अंदाजा नहीं था, कि यह नया गेंदबाज इंदौर की पिच पर ऐसे कहर बरसाएगा। कुहनेमैन के अतिरिक्त ऑस्ट्रेलिया की पिच पर नाथन लायन द्वारा भी 3 विकेट हासिल किए गए।
Read Also:-जिसे Team India ने कर दिया था बाहर, आज वही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर मचा रहा कोहराम