IND vs AUS 3rd Test Match : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे इंदौर के होल्कर स्टेडियम में तीसरे टेस्ट मैच के दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम 9 विकेट से जीत हासिल करने में कामयाब रही। आस्ट्रेलिया को भारत की सरजमी पर पूरे 5 साल बाद यह जीत मिल सकी। इस जीत के साथ ही चार मैचों की खेली जा रही सीरीज अब 2-1 हो गई है। अब इस सीरीज का चौथा और आखिरी टेस्ट मैच 9 मार्च से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।
बहुत ही आसानी से जीत गई तीसरा टेस्ट ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलियाई टीम मैच के तीसरे दिन बड़ी ही आसानी के साथ 76 रनों के लक्ष्य को हासिल करने में कामयाब रही। हालांकि टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही, उसका पहला विकेट उस्मान ख्वाजा ने गिराया, उन्हें दिन के पहले ओवर की दूसरी गेंद पर रविचंद्रन अश्विन द्वारा विकेटकीपर केएस भरत के हाथों कैच कराकर पवेलियन लौटा दिया गया। इसके बाद भारतीय स्पिनरों की लाख कोशिशों के बाद भी सफलता नहीं मिल सकी।
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मार्नस लाबुशेन और ट्रेविस हेड आखिरी तक नाबाद रहे। दूसरे विकेट के लिए अभिजीत 78 रनों की इन दोनों ने साझेदारी की, जहां ट्रेविस हेड 49 रन बनाकर नाबाद रहे, वही 28 रन मार्नस लाबुशेन बनाकर नाबाद रहे। काफी बेहतरीन और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए यह दोनों ऑस्ट्रेलियाई टीम को बड़ी जीत दिलाने में कामयाब रहे।
नाथन लायन मैन ऑफ द मैच से नवाजे गए
इस मैच के दौरान नाथन लायन काफी बेहतरीन गेंदबाजी करते नजर आए। उन्होंने कुहेनमैन के साथ मिलकर भारत को 109 रनों पर समेटने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। नाथन लायन 3 विकेट हासिल करने में कामयाब रहे। इसके बाद दूसरी पारी में भी वह जमकर कहर बरपाते हुए 8 विकेट लेने में कामयाब रहे। भारतीय सरजमीं पर उनका यह सबसे बेहतरीन प्रदर्शन रहा है। इस मैच के दौरान वह कुल 11 विकेट हासिल करने में कामयाब रहे।
नाथन लायन के अतिरिक्त इस मैच के दौरान ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कहमैन द्वारा ताबड़तोड़ गेंदबाजी की गई। पहली पारी में पहली बार वह 5 विकेट हासिल करने में कामयाब रहे, जिसमें विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों के विकेट भी उन्होंने हासिल किए। इसके बाद उन्होंने दूसरी पारी में 1 विकेट लिया, मैच के दौरान वह कुल 6 विकेट हासिल कर सके।