दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच कल रविवार 26 फरवरी को T20 World Cupका फाइनल मुकाबला खेला गया, जिसमें ऑस्ट्रेलियाई टीम द्वारा टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया गया। वही पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम स्कोर बोर्ड पर 156 रनों का स्कोर लगाने में कामयाब रही। जवाब में उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम मात्र 137 रन ही बना सकी, और आस्ट्रेलिया से 19 रनों से इस मैच को हार गई।
ऑस्ट्रेलिया ने दिया 157 रनों का लक्ष्य
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत काफी बेहतर रही। जहां एक तरफ एलिसा हीली 18 रन बनाने में कामयाब रहीं,वहीं दूसरी तरफ सलामी बल्लेबाज वेथ मूनी द्वारा शानदार अर्धशतक जड़ा गया। मूनी 53 गेंदों में 9 चौके और एक छक्के की सहायता से 74 रनों की बेहतरीन पारी खेली। इसके बाद गार्डनर द्वारा 29 तो लैगिंग द्वारा 10 रनों की बेहतरीन पारी खेली गई। इन पारियों की सहायता से आस्ट्रेलियाई टीम 20 ओवर में 156 रनों का स्कोर बनाने में कामयाब साबित हुई।
साउथ अफ्रीका की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज शबनीम इस्माइल रही जो सबसे अधिक विकेट लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर सकी इसके साथ ही उन्होंने 4 ओवर में 26 रन देकर दो विकेट हासिल किए। वहीं दूसरी तरफ मारिजैन कैप भी दो ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को पवेलियन भेजने में कामयाब रही।
दक्षिण अफ्रीका ने बनाए 137 रन, टूटा रिकी पोटिंग का रिकॉर्ड
157 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। सलामी बल्लेबाज तजमिन ब्रिट्स मात्र 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गई, वहीं दूसरी तरफ लौरा वोल्वार्ड्ट द्वारा बेहतरीन अर्धशतक जड़ा गया। वह 48 गेंदों में 5 चौके और 3 छक्कों की सहायता से 61 रनों की बेहतरीन पारी खेलने में कामयाब रही। वही च्लोए ट्रायान द्वारा 25 रनों की बेहतरीन पारी खेली गई। लेकिन आस्ट्रेलिया द्वारा दिए गए लक्ष्य के लिए इतना पर्याप्त नहीं था। आस्ट्रेलिया की तरफ से चार गेंदबाजों द्वारा किफायती सफलताएं हासिल की गई।
जानकारी के लिए बता दें कि लगातार ऑस्ट्रेलिया द्वारा तीन बार 2018, 2020, और 2023 का खिताब हासिल कर लेनिंग पहली कप्तान बन गए हैं, जो रिकी पोटिंग का सबसे अधिक आईसीसी ट्रॉफी जीतने के रिकॉर्ड को भी तोड़ने में कामयाब रही।