AUS vs NZ T20 WC : ऑस्ट्रेलियाई जमीं पर चल रहा है टी20 वर्ल्ड कप 2022 में ऑस्ट्रेलियाई जमीं पर सुपर मुकाबलों के दौर की शुरुआत हो चुकी है। इसी के चलते ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच सिडनी के मैदान पर 22 अक्टूबर को मुकाबले का आयोजन किया गया। जिसमें न्यूजीलैंड को 89 रनों से शानदार जीत मिल सकी।
इस मुकाबले के दौरान न्यूजीलैंड टीम की फील्डिंग की जमकर तारीफ हो रही हैं। ग्लेन फिलिप्स द्वारा तो एक ऐसा कैच पकड़ा गया, जिसे देखने के बाद आप आश्चर्यचकित हो जाएंगे। यह कैच टूर्नामेंट का अब तक का सबसे बेस्ट कैच माना जा रहा है। ग्लेन फिलिप्स द्वारा पारी के नवें ओवर में यह कैच पकड़ा गया।
ओवर के दौरान मिचेल सेंटनर द्वारा फेंकी गई दूसरी गेंद पर स्टोइनिस द्वारा कवरड्राइव लगाने की कोशिश की गई। हालांकि शॉट की टाइमिंग सही ना होने के कारण गेंद थोड़ी हवा में चिप कर गई। ऐसा प्रतीत हो रहा था, मानो गेंद स्वीपर कवर पर खड़े फील्डर से दूर जा गिरेगी। लेकिन डीप पर खड़े फिलिप्स के इरादे सही नहीं थे, उन्होंने दौड़ते हुए डाइव फिर दोनों हाथों से एक अविश्वसनीय कैच पकड़ लिया। जिसके चलते वह जमीन पर गिर गए, लेकिन उन्होंने गेंद को सही समय पर पकड़ लिया।
25 वर्षीय ग्लेन फिलिप्स साल 2017 में डेब्यू करने के बाद से न्यूजीलैंड की टी20 टीम का नियमित हिस्सा रहे हैं। फिलिप्स द्वारा अब तक 50 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 31.60 की औसत से 1106 रन बनाए गए। इसके साथ साथ न्यूजीलैंड के लिए सबसे तेज टी20 शतक बनाने का रिकॉर्ड भी फिलिप्स के नाम दर्ज है। साल 2020 में उनके द्वारा वेस्टइंडीज के खिलाफ 51 गेंदों में 108 रन बनाए थे। इस दौरान वह 46 गेंदों में मात्र 100 रनों तक का सफर तय कर सके। जो टी20 अंतरराष्ट्रीय में पांचवा सबसे अधिक तेज शतक है।
विकेट कीपिंग – बॉलिंग में भी पारंगत
इसी साल आयरलैंड के खिलाफ अपना वनडे अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करने वाले ग्लेन फिलिप्स वनडे अंतरराष्ट्रीय में अब तक 157 रन के अतिरिक्त 3 विकेट भी लेने में कामयाब रहे हैं। उनके द्वारा 2 साल पहले सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक टेस्ट मैच में भाग लिया गया था। ग्लेन उन चुनिंदा क्रिकेटरों में शामिल है, जिनके द्वारा बल्लेबाजी, गेंदबाजी और विकेटकीपिंग की जा सकती है।
ऐसा रहा मुकाबला
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड द्वारा 3 विकेट खोकर 200 रन बनाए गए। ओपनर डेविड कॉन्वे द्वारा 92 रनों की पारी खेली गई जिसमें 7 चौके और दो छक्के भी मौजूद थे। वही कॉन्वे का दूसरे ओपनर फिन एलन द्वारा बखूबी साथ निभाया गया। 5 चौके और तीन छक्कों की सहायता से एलन 16 गेंदों में 42 रन बनाने में कामयाब रहे। वही जिमी नीशम द्वारा भी आखिरी ओवर्स में ताबड़तोड़ खेल दिखाते हुए 26 रनों की पारी खेली गई। आस्ट्रेलिया की तरफ से जोश हेजलवुड द्वारा दो विकेट लिए गए।
वही जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 17.1 ओवर्स के दौरान 111 रनों पर ढेर हो गई। ग्लेन मैक्सवेल द्वारा 20 गेंदों पर 28 रनों की पारी खेली गई। वही पैंट कमिंस द्वारा 18 गेंदों का सामना करते हुए कुल 21 रन बनाए गए। न्यूजीलैंड की तरफ से टिम साउदी और मिचेल सेंटनर द्वारा तीन-तीन विकेट चटकाए गए। वहीं ट्रेंट बोल्ट दो सफलताएं हासिल करने में कामयाब रहे।
Read Also:-IND vs PAK: दिल को थमा देने वाले इस मैच का रहा कुछ ऐसा मंजर कि रोहित, विराट और हार्दिक हो उठे भावुक