Aus vs Eng : ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर खेले जा रहे T-20 World Cup के दौरान इंग्लैंड की टीम जोश बटलर की कप्तानी में 13 नवंबर को दूसरी बार टी-20 वर्ल्ड चैंपियन का खिताब हासिल करने में कामयाब रही। लेकिन उसके ठीक बाद इंग्लिश टीम के इस जोश को कंगारू टीम ने ठंडा कर दिया। मेजबान आस्ट्रेलिया द्वारा तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मैच में भी इंग्लैंड की टीम को शिकस्त देते हुए 20 की अपराजेय बढ़त हासिल कर वनडे सीरीज को जीत लिया गया। इस मैच के दौरान इंग्लैंड के कप्तान मोइन अली और ऑस्ट्रेलिया के कप्तान जेस हेजलवुड मौजूद थे।
94 रन स्टीव स्मिथ और 4-4 विकेट स्टार्क व जंपा को मिले
कंगारू टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट पर 280 रनों का स्कोर इंग्लैंड के सामने खड़ा कर दिया। टीम को इस स्थिति में पहुंचाने में मध्यक्रम के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ का सबसे बड़ा योगदान रहा। जिनके द्वारा 94 रनों की पारी खेली गई। लेकिन अपने शतक से यह बल्लेबाज सिर्फ 6 रन चूक गया, जिसके चलते मार्नस लाबूशाने ने भी स्मिथ का साथ निभाते हुए साथ 55 गेंदों पर 58 रनों की बेहतरीन पारी खेली। उसके बाद निचले क्रम के बल्लेबाज मिचेल मार्श ने भी 50 रनों की पारी खेलते हुए टीम की मजबूती में अपना योगदान निभाया।
वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड नहीं टिक सकी कंगारू टीम के सामने
इंग्लैंड की टीम को जीतने के लिए 280 रनों का लक्ष्य दिया गया, लेकिन मिचेल स्टार्क, एडम जंपा की बेहतरीन गेंदबाजी के सामने इंग्लैंड की टीम टिकने में नाकाम रही। और 38.5 ओवर में 208 रनों पर ही सिमट गई। जिसके चलते वर्ल्ड कप की चैंपियन रही इंग्लैंड टीम 72 रनों से कंगारू टीम से हार गई। हालांकि इंग्लैंड की तरफ से जेम्स विंस द्वारा 60 रन और सैम बिलिंग्स द्वारा 71 रनों की बेहतरीन पारी खेलते हुए टीम को जीत दिलाने का भरसक प्रयास किए गए, लेकिन वह कामयाब नहीं हो सके। इस मैच के दौरान कप्तानी की बागडोर मोईन अली ने संभाली थी, और इसके साथ साथ 10 रनों की पारी भी खेली थी। वही ऑस्ट्रेलिया की तरफ से स्टार्क व जंपा 4- 4 विकेट लेने में कामयाब रहे, और कप्तान जोस हेजलवुड द्वारा दो विकेट हासिल किए जा सके। कमिंस की गैरमौजूदगी के दौरान जोस हेजलवुड द्वारा इस मैच में कप्तानी की गई थी।
Read Also:-BCCI ले सकती है बड़ा फैसला, छिन सकती है रोहित शर्मा की कप्तानी