इस खिलाड़ी को लेकर अश्विन ने उठाई मांग, अपने ताबड़तोड़ प्रदर्शन से दे रहा है Team India के दरवाजे पर दस्तक

Team India : घरेलू क्रिकेट में मुंबई के बल्लेबाज सरफराज खान अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के चलते आग उगलते नजर आ रहे हैं। इस सीजन में सरफराज मात्र 6 मुकाबले खेलते हुए 550 से अधिक रन बनाने में कामयाब रहे, लेकिन इसके बाद भी Team India में उन्हें जगह नहीं मिल पा रही है। जिस पर काफी बहस हो रही है, लेकिन उम्मीद जताई जा रही है, कि आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली बॉर्डर गावस्कर सीरीज के आखिरी दो मैचों में इस खिलाड़ी का चयन टीम में हो जाएगा। भारतीय टीम के स्पिनर रविचंद्रन अश्विन द्वारा इस बीच बड़ा बयान दिया गया है।

‘सरफराज का किया जाए चयन’ बोले अश्विन

भारतीय टीम में सरफराज खान को चुने जाने का समर्थन करते हुए रविचंद्रन अश्विन ने कहा कि,

“मैं इस बल्लेबाज के बारे में बातचीत करना कहां से शुरू करूं? सरफराज खान. उन्हें चुना जाना चाहिए या नहीं, इस पर बहुत बहस हुई है। लेकिन वह चयन की परवाह नहीं कर रहा है, दोस्तों। 2019-20 सीजन में उन्होंने 900 रन बनाए थे। इसके बाद 2020-21 सीज़न में एक और 900 रन बनाया।”

सिलेक्शन के दरवाजे तोड़े नहीं बल्कि जला चुका है

अब इतना कहने के बाद भी रविचंद्रन अश्विन नहीं रुक सके और अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने बताया कि,

“इस सीजन में उन्होंने करीब 600 रन बनाए हैं। उन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन से एक मजबूत बयान दिया है। वह पिछले तीन सीजन में 100 से अधिक की औसत से चरम पर हैं। सरफराज खान ना सिर्फ सिलेक्शन के दरवाजे तोड़ रहे हैं बल्कि वह उन्हें जला रहे हैं। लेकिन दुर्भाग्य से, वह वर्तमान में टीम में सिलेक्ट नहीं हो रहे हैं।”

सरफराज खान के आंकड़े

जानकारी के लिए बता दें, कि साल 2019 – 20 के फर्स्ट क्लास सीजन में सरफराज खान 154.66 की औसत के साथ 228 रन बनाने में कामयाब रहे। इसके बाद वह साल 2021 -22 के दौरान 122.75 की बेहतरीन औसत के साथ 982 रन बनाने में कामयाब रहे। घरेलू क्रिकेट में अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से रनों का अंबार लगाने वाले सरफराज खान को चयनकर्ताओं द्वारा लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है।

Read Also:-IND vs AUS : भारत ऑस्ट्रेलिया सीरीज को लेकर बड़ी खबर, नहीं खेल सकेगा पहले ही टेस्ट में यह घातक खिलाड़ी