एश्ले गार्डनर ने Team India की जमकर की प्रशंसा बताया .....किन कारणों के चलते भारत को करना पड़ा शिकस्त का सामना

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गुरुवार को महिला T20 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया, जिसमें ऑस्ट्रेलियाई टीम Team India को 5 रनों से शिकस्त देने में कामयाब रही। ऑस्ट्रेलियाई टीम इस जीत के साथ T20 वर्ल्ड कप के फाइनल में सातवीं बार जगह बनाकर रिकॉर्ड कायम कर चुकी है। वही भारतीय टीम को तीसरी बार सेमीफाइनल से बाहर होना पड़ा।

गेंद और बल्ले दोनों से एश्ले गार्डनर का रहा बेहतरीन प्रदर्शन

मैच के दौरान ताबड़तोड़ प्रदर्शन करने वाली ऑलराउंडर खिलाड़ी एल्श्रे गार्डनर मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजी गई। वह बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 31 रन बनाने में कामयाब रही, जबकि गेंदबाजी के दौरान वह 37 रन देकर सिर्फ 2 विकेट ही हासिल कर सकी। इसके बाद उन्होंने बताया कि,

“जब मैच का अंतिम ओवर कर रही थी, तब मेरी दिलो की धड़कन की गति 190 से ज्यादा थी, लेकिन अंत में जीतना सुखद रहा। हम शायद जीतने की स्थिति में नहीं थे और तभी यह टीम सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करती है। जब हमारी पीठ दीवार के खिलाफ होती है, तो हमें एक रास्ता मिल जाता है और हम वास्तव में कड़ी मेहनत करते हैं और आज हमने गेंद के साथ यही किया।”

उन्होंने आगे बताया कि,

”मुझे लगता है कि हमने बल्ले से खेल को वास्तव में अच्छी तरह से स्थापित किया, शायद गेंद से कुछ चूके लेकिन मुझे लगता है कि हमने जो लड़ाई दिखाई वह इस टीम के चरित्र को दर्शाती है। मैं स्पष्ट थी कोई भी रन मुफ्त में नहीं देना चाहते थी। मैं बस विकेट को हिट करने की कोशिश कर रही थी और जितनी बार संभव हो स्टंप्स को खेल में रखने की कोशिश कर रही थी। पिच में समय बिताना हमेशा अच्छा लगता है, मेग के साथ भी समय बिताना काफी अच्छा लगा। वह हमेशा शांत रहती हैं और चीजों को सरल रखती हैं। इस पूरे विश्व कप में मेरी कुछ पारियों के बाद इस खेल में आने वाले आत्मविश्वास से मुझे लगता है कि मुझे उस आत्मविश्वास को अगले खेल में ले जाना होगा और फिर उम्मीद है कि फाइनल में जीत हासिल होगी।”

सातवीं बार फाइनल में मिली जगह

इसके पहले मैच के दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम द्वारा टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया गया। टीम ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 172 रनों की बेहतरीन पारी खेली। वही टीम की तरफ से बेथ मूनी द्वारा सर्वाधिक 54 रन बनाए गए। उनकी इस पारी में एक चौका और एक छक्का भी मौजूद रहा।

वहीं भारत की तरफ से हरमनप्रीत कौर द्वारा अर्धशतकीय पारियां खेलते हुए 52 रन बनाए गए। हरमनप्रीत कौर का रन आउट मैच का टर्निंग प्वाइंट रहा। कप्तान हरमनप्रीत कौर के आउट होते ही भारतीय टीम को इस मैच के दौरान शिकस्त का सामना करना पड़ा। मैच के आखिरी में दीप्ति शर्मा द्वारा लगातार प्रयास किए गए, लेकिन फिर भी वे टीम को सफलता नहीं दिला सकी।

Read Also:-Women’s T20 World Cup : अकेले ही आस्ट्रेलिया का घमंड तोड़ने वाली जेमिमा से हो गई यह छोटी सी चूक, मिली भारत को शिकस्त