IND vs AUS : भारतीय टीम से नजरअंदाज हुए केएल राहुल ने जैसे ही ट्रॉफी पकड़ने के लिए आगे बढ़ाया हाथ, रोहित शर्मा की बेज्जती का हुए शिकार, वायरल वीडियो

IND vs AUS :भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान खेला गया चौथा टेस्ट मुकाबला अब समाप्त हो गया है। जिसने भारतीय टीम दो टेस्ट मैच जीतने में कामयाब रही, और ऑस्ट्रेलियाई टीम मात्र एक टेस्ट मैच ही जीत सकी। भारतीय टीम इस प्रकार ऑस्ट्रेलियाई टीम को लगातार तीसरी बार बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में शिकस्त देने में कामयाब रही।

इस टेस्ट सीरीज के दौरान भारतीय टीम मैनेजमेंट द्वारा बहुत से सकारात्मक बिंदुओं पर विचार किया गया। जैसे पहले टेस्ट में रोहित शर्मा ने शतक जड़ा अथवा अंतिम टेस्ट में विराट कोहली ने शतक लगाया हो। रविचंद्रन अश्विन की गेंदबाजी बेहतरीन रही हो, या फिर अक्षर पटेल की बल्लेबाजी बेहतरीन हो। लेकिन टीम मैनेजमेंट अब तक के एल राहुल के फॉर्म को लेकर काफी चिंता ग्रस्त है।

केएल राहुल को कर दिया इग्नोर

इस टेस्ट सीरीज में जीत के बाद जब रोहित शर्मा पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान ट्रॉफी को लेकर टीम की तरफ बढ़ रहे थे, उसी समय भारतीय सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ट्रॉफी पकड़ने के लिए आगे बढ़े। लेकिन कप्तान रोहित शर्मा द्वारा केएल राहुल को इग्नोर करते हुए ट्रॉफी सूर्यकुमार यादव के हाथों में थमा दी गई।

कुछ एक्सपर्ट्स के मुताबिक इसे बिल्कुल साधारण सी बात कही जा रही है। और कुछ तो इसे इस बात का अंदेशा मान रहे हैं, कि टीम में अब केएल राहुल की क्या अहमियत रह गई है। सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा द्वारा केएल राहुल को इग्नोर करने वाला वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

केएल राहुल प्लेइंग इलेवन से चल रहे बाहर

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत से पहले केएल राहुल भारतीय टीम के उप कप्तान पद पर काबिज थे। लेकिन पहले दो टेस्ट मैचों के दौरान केएल राहुल का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा जिसके चलते उन्हें उप कप्तानी से विमुक्त कर दिया गया। इसके साथ वह प्लेइंग इलेवन से भी बाहर कर दिए गए।

अपनी बल्लेबाजी के दौरान केएल राहुल पिछली 10 पारियों में एक भी शतक नहीं जड़ सके हैं। पिछली 10 पारियों के उनके स्कोर पर अगर नजर डालें, तो उनका स्कोर कुछ इस प्रकार है जैसे 23, 50, 8, 12, 10, 22, 10, 2, 20 और 17 उनका स्कोर रहा है।

अब केएल राहुल के पास आईपीएल ही ऐसा आखिरी मौका शेष रह गया है। जिसमें बेहतरीन प्रदर्शन कर वह भारतीय टीम में अपनी वापसी कर सकते हैं। आईपीएल के दौरान केएल राहुल लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी संभालते नजर आएंगे।

Read Also:-Shreyas Iyer के चोटिल होने से इन तीन खिलाड़ियों की चमक उठी किस्मत, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में मिलेगा मौका