IND vs AUS : भारतीय टीम की खराब बल्लेबाजी के अतिरिक्त इन 3 बड़े कारणों से भारत हार सकता है यह तीसरा टेस्ट मैच

IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। जहां दूसरे दिन के खेल में ऑस्ट्रेलियाई टीम का जलवा बरकरार रहा। अब तीसरे दिन का मैच जीतने के लिए आस्ट्रेलिया को मात्र 76 रनों की आवश्यकता होगी। भारतीय टीम इस मैच में हार के बहुत निकट पहुंच गई है। आइए जानते हैं कि आखिर भारत इस शर्मनाक हार के इतने करीब किन कारणों के चलते पहुंच गया।

बल्लेबाजी में खराब प्रदर्शन

इस तीसरे टेस्ट मैच के दौरान भारतीय टीम के बल्लेबाजों का प्रदर्शन बेहद खराब रहा। दोनों पारियों में टीम के बल्लेबाज 200 रनो तक का स्कोर नहीं छू सके। टीम के कई बल्लेबाज तो ऐसे रहे, जो गलत शॉट खेलने के कारण आउट हो गए। जिसका खामियाजा अब भारतीय टीम को भुगतना पड़ सकता है। पहली बार टीम का एक भी बल्लेबाज 40 के स्कोर तक को नहीं छू सका।

बड़े खिलाड़ियों की गैर जिम्मेदारी वाली बल्लेबाजी

इस टेस्ट मैच के दौरान भारत का कोई भी बडा बल्लेबाज कोई भी बड़ी जिम्मेदारी भरी पारी नहीं खेल सका। दूसरी पारी में सिर्फ़ चेतेश्वर पुजारा के द्वारा ही अर्धशतकीय पारी खेली गई।

उनके अतिरिक्त इस मैच के दौरान विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दोनों बड़े बल्लेबाज कोई भी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। जिसका खामियाजा अब भारतीय टीम को शर्मनाक हार के रूप में भुगतना पड़ सकता है।

कमजोर गेंदबाजी

इस मैच के दौरान पिछले दो टेस्ट मैचों की तुलना में भारतीय टीम की काफी कमजोर गेंदबाजी नजर आई। मैच के पहले दिन मात्र रविंद्र जडेजा द्वारा ही विकेट चटकाया गया। उनके अतिरिक्त किसी भी गेंदबाज द्वारा एक भी विकेट नहीं चटकाया जा सका। जिसके चलते ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली पारी में 80 रनों की बढ़त बनाने में कामयाब रही।

Read Also:-IND vs AUS 3rd Test Match : सुनील गावस्कर ने रोहित शर्मा को लगाई जोरदार फटकार …. ‘उसकी गलती ने ही भारत को पहुंचा दिया हार के करीब’