Akash Chopra ने 'मैथ्यू वेड' विवाद में लड़ाई अपनी टांग Matthew Wade को छोड़कर इन सब पर साधा निशाना

पूरे क्रिकेट जगत को ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी Matthew Wade कुछ गलत हरकतों के कारण शर्मसार होना पड़ा है। जी हां बात ही कुछ ऐसी है, दरअसल हुआ यह कि इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पहले मुकाबले के दौरान मैथ्यू वेड ने आउट होने से बचने के लिए इंग्लिश गेंदबाज मार्क वुड को धक्का दे दिया। हालांकि इंग्लिश टीम द्वारा वेड के खिलाफ ‘ऑब्स्ट्रक्टिंग द फील्ड’ की अपील नहीं की गई। ऐसी सिचुएशन में मैदानी अंपायर द्वारा मामले को थर्ड अंपायर के अंडर भी नहीं किया गया। रिप्ले में देखने से यह बात साफ साफ नजर आ रही है, कि वेड द्वारा यह हरकत जानबूझकर की गई थी।

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा द्वारा भी इस मामले को लेकर एक ट्वीट जारी किया गया है और उनके इस ट्वीट का निशाना वेड नहीं, बल्कि इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर और विशेषज्ञ थे।

मैथ्यू वेड के एक वीडियो को रीट्वीट करते हुए आकाश चोपड़ा ने लिखा ‘कि हर समय खेल भावना का पक्ष लेने वाले हमारे अंग्रेज दोस्त इस बात पर चुप्पी क्यों साधे हैं’।

गौरतलब है कि पिछले दिनों चार्ली डीन को दीप्ति शर्मा द्वारा मांकडिंग रन आउट करने पर इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ियों और पत्रकारों द्वारा भारतीय टीम की खेल भावना पर कई सवाल खड़े कर दिए‌ गए थे।

कुछ ऐसे घटित हुआ पूरा वाक्या

ऑस्ट्रेलियाई पारी के 17वें ओवर की तीसरी गेंद पर यह पूरा वाक्या घटित हुआ। जब बड़ा शॉट खेलने का मैथ्यू वेड के द्वारा प्रयास किया गया। लेकिन गेंद की टाइमिंग सही ना होने के कारण गेंद हवा में चली गई, ऐसी सिचुएशन में इंग्लैंड के गेंदबाज मार्क वुड के पास इस सुनहरे कैच को पकड़ने का अच्छा मौका मौजूद था। मार्क वुड को अपने करीब आते देख वेड द्वारा क्रीज के अंदर जाने की होड़ में यह शर्मनाक हरकत की गई। कैच आउट से बचने के लिए मैथ्यू वेड के द्वारा मार्क वुड को हाथ से धक्का दिया गया। जिसके चलते वुड इस कैच को पकड़ने में नाकाम रहे।

ICC के 37.1 के नियमानुसार फील्डिंग में बाधा पहुंचाने के लिए किसी भी बल्लेबाज को आउट दिया जा सकता है। अगर अंपायर को यह महसूस होता है, कि इस बल्लेबाज द्वारा फील्डिंग के दौरान जानबूझकर बाधा उत्पन्न की जा रही है, तो वह उसे बिना कुछ कहे आउट दे सकता है। वनडे क्रिकेट के दौरान ‘ऑब्स्ट्रक्टिंग द फील्ड’ आउट होने वाले मैथ्यू वेड नवें खिलाड़ी बन जाते, लेकिन अब तक आठ खिलाड़ियों द्वारा यह अनचाही उपलब्धि हासिल की जा चुकी है।

Read Also:- Team India: T-20 World Cup से पहले ही रोहित की टीम हुई घातक इन दो बॉलर्स ने ली इंट्री

वनडे क्रिकेट में (ODI) ‘ऑब्स्ट्रक्टिंग द फील्ड’ आउट होने वाले खिलाड़ी

वनडे क्रिकेट के दौरान ऑब्स्ट्रक्टिंग द फील्ड आउट होने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल खिलाड़ियों में रमीज राजा – पाकिस्तान (1987), मोहिंदरअमरनाथ – भारत (1989), इंजमाम उल हक – पाकिस्तान (2006), मोहम्मद हफीज – पाकिस्तान (2013), अनवर अली – पाकिस्तान (2013), बेन स्टोक्स – इंग्लैंड (2015), जेवियर मार्शल – यूएसए (2019), दनुष्का गुणातिलक – श्रीलंका (2021) के नाम शामिल है।

ब्रांड – एंडरसन द्वारा उठाए गए थे सवाल

सितंबर 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ लाइव वनडे के दौरान दीप्ति शर्मा द्वारा चार्ली डीन को मांकडिंग रन आउट किया गया था। दीप्ति शर्मा द्वारा जो रन आउट किया गया, वह आईसीसी के नियमों के अनुसार वह पूरी तरह से सही था, लेकिन जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रांड जैसे इंग्लैंड के कई क्रिकेटर्स द्वारा इसे खेल भावना के विरुद्ध माना गया। वहीं ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर स्काई स्पोर्ट्स द्वारा तो इसको विवादित बताया गया। वही मैदान पर मौजूद इंग्लिश फैंस इसको लेकर काफी निराश नजर आए।

Read Also:-छह गेंदों में छह छक्के लगाने वाले Yuvraj Singh के जैसे ही है ये बल्लेबाज, 2 भारतीय भी इस लिस्ट में