भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी Ajinkya Rahane रणजी ट्रॉफी में अपने ताबड़तोड़ प्रदर्शन के चलते लगातार टीम इंडिया में अपनी वापसी की दावेदारी पेश करते नजर आ रहे हैं। खराब प्रदर्शन के चलते उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था, लेकिन फरवरी में होने वाली भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में उनकी वापसी की उम्मीदें लगाई जा रही हैं।
रणजी ट्रॉफी में उन्होंने अपना बेहतरीन और शानदार प्रदर्शन देकर न सिर्फ चयनकर्ताओं को करारा जवाब दिया है बल्कि टीम इंडिया में खुद को खेलने का असली हकदार भी साबित कर दिया है।
अपने बल्ले से बरपाया कहर
भारत की घरेलू लीग रणजी में कप्तानी कर रहे अजिंक्य रहाणे ने जिस तरह अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। अब तक खेले गए सभी मुकाबलों में उन्होंने ना सिर्फ बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए बल्लेबाजी की बल्कि हैदराबाद के खिलाफ इस सीजन में सबसे बड़ी पारी भी खेलने में कामयाब रहे।
बता दे हैदराबाद के खिलाफ रहाणे 204 रनों की बेहतरीन पारी खेलने में कामयाब रहे। वह अब तक 6 मुकाबले खेलते हुए 11 पारियों में 634 रन बनाने में कामयाब रहे, जिसमें उनके द्वारा एक दोहरा शतक और एक अर्धशतक भी जड़ा गया।
आईपीएल में भी दमदार प्रदर्शन की रखते हैं चाहत
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा की जा चुकी है। लेकिन अगर इस सीरीज में कोई भी खिलाड़ी चोट का शिकार होता है, तो उस दौरान रहाणे की वापसी हो सकती है। पर ऐसा किसी प्रकार का संकेत नजर नहीं आ रहा है, लेकिन रणजी में इस खिलाड़ी का यह ताबड़तोड़ प्रदर्शन आईपीएल के लिए काफी प्रभावशाली साबित हो सकता है।
आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन के दौरान चेन्नई की टीम द्वारा इस खिलाड़ी को 50 लाख की बेस प्राइस के साथ खरीद कर अपने खेमे में शामिल किया गया है। वही रहाणे की भी यही इच्छा है, कि जैसा प्रदर्शन उनका रणजी ट्रॉफी में रहा है, इसी तरह का ताबड़तोड़ प्रदर्शन वह आईपीएल में भी कर सकें और उनका आईपीएल सीजन काफी बेहतरीन साबित हो।
Reads Also:-इस खिलाड़ी को लेकर अश्विन ने उठाई मांग, अपने ताबड़तोड़ प्रदर्शन से दे रहा है Team India के दरवाजे पर दस्तक