Ajinkya Rahane :भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 9 फरवरी से होने जा रही है। हालांकि इस सीरीज के शुरुआती दो मुकाबलों के लिए चयनकर्ताओं द्वारा टीम का ऐलान किया जा चुका है। लेकिन इसके साथ कुछ ऐसे खिलाड़ी भी हैं, जिन्हें टीम में जगह नहीं दी गई है। इन सभी खिलाड़ियों के बीच एक ऐसा खिलाड़ी भी मौजूद है, जो लगभग एक साल से भारतीय टीम में अपनी जगह बनाने के लिए लगातार संघर्ष करता नजर आ रहा है। लेकिन उसके बाद भी इस खिलाड़ी को चयनकर्ताओं द्वारा मौका नहीं दिया गया, जिसके चलते अब मजबूर होकर इस खिलाड़ी द्वारा दूसरे देश में जाकर खेलने का कठोर कदम उठाया गया है।
अब अपने देश के लिए नहीं बल्कि दूसरे देश के लिए खेलेगा यह खिलाड़ी
यहां जिस खिलाड़ी के बारे में बात की जा रही है, वह किसी और के बारे में नहीं, बल्कि भारतीय टीम के ही बेहतरीन खिलाड़ी Ajinkya Rahane के बारे में हो रही है, जो आस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज में जगह नहीं बना पाए हैं। पिछले 1 साल से यह खिलाड़ी भारतीय टीम का हिस्सा बनने की लगातार कोशिशें कर रहा है। रहाणे ने टीम के लिए आखिरी मुकाबला पिछले साल जनवरी में खेला था। उसके बाद से इसे टीम में मौका नहीं दिया गया है। जिसके चलते इस खिलाड़ी ने दूसरे देश के लिए खेलने का फैसला कर लिया है।
आईपीएल के बाद होंगे टीम में शामिल
आईपीएल के दौरान सीएसके का प्रतिनिधित्व करने वाले अजिंक्य रहाणे द्वारा लीसेस्टरशायर क्रिकेट टीम की वेबसाइट पर बयान जारी करते हुए बताया गया है कि,
‘‘मैं आगामी सत्र के लिए लीसेस्टरशर से जुड़कर खुश हूं। मैं अपने नए साथियों के साथ खेलने और लीसेस्टर शहर का लुत्फ उठाने का इंतजार कर रहा हूं।’’
साल 2019 में हैम्पशायर का प्रतिनिधित्व करते हुए इस खिलाड़ी ने अपने काउंटी डेब्यू पर नॉटिंघमशर के खिलाफ शतकीय पारियां खेली थी।
इस फॉर्मेट में कर चुके कप्तानी
भारत के प्रत्येक फॉर्मेट में अजिंक्य रहाणे द्वारा कप्तानी की जा चुकी हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वह 8000 रन बनाने में कामयाब रहे। वहीं अगर उनके टेस्ट की बात की जाए, तो 82 टेस्ट खेलते हुए उन्होंने 4931 रन बनाए हैं, इसके साथ साथ 90 वनडे मुकाबले खेलते हुए वह 35.26 की औसत के साथ 2962 रन बनाने में कामयाब रहे हैं।