Indian Team For T20 World Cup 2022 : बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम 2 नवंबर को मैच खेलेगी, इससे पहले Team India को साउथ अफ्रीका के हाथों धमाकेदार अंदाज से 5 विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। Team India की फील्डिंग साउथ अफ्रीका के खिलाफ बहुत ही खराब रही, जिसे लेकर भारत के पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा द्वारा कप्तान रोहित शर्मा के लिए एक बहुत बड़ी बात कही गई है। आइए जानते हैं इसके जरिए के बारे में
जडेजा ने दिया यह बयान
क्रिकबज पर बोलते हुए अजय जडेजा ने की पिछली बार जब टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली बने थे, मैंने फील्डिंग के महत्व के बारे में बहुत सुना था। उन्होंने सिर्फ उन्हीं खिलाड़ियों जो अच्छे फील्डर हो मुकाबले में शामिल करने का फैसला लिया था लेकिन अब विराट कप्तान पद पर नहीं है और कुछ भी बदल चुका है। मौजूदा कप्तान को फील्डिंग की जरा भी चिंता नहीं है वह सिर्फ बल्लेबाजी और गेंदबाजी की चिंताओं में ही डूबे नजर आते हैं मौजूदा टीम इंडिया के पास इन्हीं कारणों के चलते अधिक एथलेटिक खिलाड़ी मौजूद नहीं हैं।
इन खिलाड़ियों को लगाई लताड़
भारत के पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा द्वारा भी सीनियर खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन और मोहम्मद शमी को लेकर बड़ा बयान दिया गया उन्होंने कहा रविचंद्रन अश्विन और मोहम्मद शमी बेशक बहुत ही अच्छे गेंदबाज हैं लेकिन इसके बावजूद आप इन दोनों में अच्छी फील्डिंग की उम्मीद नहीं कर सकते क्योंकि जब आपके द्वारा किसी टीम का चयन किया जाता है तो आपको यह मालूम है कि आप क्या चाहते हैं और जहां तक मुझे लगता है कि कि भारतीय टीम ने अपनी फील्डिंग पर कोई विशेष ध्यान नहीं दिया है।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ की थी खराब फील्डिंग
साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए मुकाबले को टीम इंडिया 5 विकेट से गवां चुकी है। एक अहम मौके के दौरान विराट कोहली एडेन मार्कराम का कैच छोड़ बैठे। इसके बाद रोहित शर्मा के द्वारा भी उन्हें रन आउट करने के आसान से मौकों को गंवा दिया गया। जिन कारणों के चलते भारतीय टीम को हार का मुंह देखना पड़ा था।
Read Also:-स्वार्थी है Babar Azam पाक कप्तान के लिए फूटे Gautam Gambhir के कटु वचन