Irfan Pathan की पत्नी की खूबसूरती के आगे ऐश्वर्या राय भी पड़ जाती है फीकी

भारतीय क्रिकेटर Irfan Pathan एक बहुत ही शानदार खिलाड़ी हैं, जिन्होंने सऊदी अरब की मॉडल सफा बेग से निकाह रचाया है। हालांकि अपने निकाह को उन्होंने मीडिया कवरेज से काफी दूर रखा है, उन्होंने भारतीय क्रिकेट में काफी नाम शोहरत और धन कमाने वाले इरफान पठान अक्सर सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियां बटोर थे नजर आते हैं। खूबसूरती के मामले में उनकी पत्नी सफा बेग भी कुछ कम नहीं है वह अपनी खूबसूरती के चलते कई अभिनेत्रियों को मात दे देती हैं।

सऊदी की मॉडल से रचाया विवाह

भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान ने सऊदी की मॉडल सफा बेग से शादी रचाई, जोकि मक्का शरीफ में संपन्न हुई। भारतीय क्रिकेट टीम में इरफान पठान ने अपना महत्वपूर्ण योगदान निभाया है, वही खबरों के मुताबिक सफा गजब की खूबसूरत हैं, और उनकी खूबसूरती के आगे टिकने की कई अभिनेत्रियां तो हिम्मत तक नहीं जुटा सकती।

बॉलीवुड हसीनाओं को भी दे देती है मात

इरफान पठान और सफा की मुलाकात दुबई में हुई थी, फिर इसके बाद धीरे-धीरे इन दोनों के बीच टेलीफोन के जरिए बातचीत शुरू हो गई। धीरे-धीरे इस कपल ने शादी करने का फैसला कर लिया, जिसकी परिवार वालों से रजामंदी भी मिल गई, जिसके चलते दोनों ने शादी रचा ली। इनकी रिसेप्शन पार्टी मार्च में बड़ोदरा के लक्ष्मी विलास पैलेस में हुई थी। इरफान की पत्नी किसी स्वर्ग की अप्सरा से कम नहीं लगती।

माधुरी दीक्षित और ऐश्वर्या राय जैसी अभिनेत्रियां भी इरफान की पत्नी की खूबसूरती के आगे मात खा जाती हैं। हर कोई इरफान पठान की पत्नी की खूबसूरती का दीवाना है। जन्नत की किसी खूबसूरत परी से इरफान की पत्नी कम नजर नहीं आती, वह अपनी खूबसूरती को लेकर बॉलीवुड की हसीनाओं को भी कहीं पीछे छोड़ देती हैं। सफा लेफ्ट हैंड पूर्व मीडियम पेसर खिलाड़ी भी हैं।

इरफान पठान का सफा बेग के साथ मक्का में निकाह हुआ था, जिसमें दोनों के परिवार और करीबी रिश्तेदार मौजूद थे। वहीं साल 2016 में इरफान की पत्नी ने एक बेटे को जन्म दिया और साल 2021 में यह दोनों दोबारा फिर से एक बेटे के माता-पिता बन गए।

Read Also:-R. Ashwin ने दिया चौंकाने वाला बयान, सचिन तेंदुलकर नहीं बल्कि यह खिलाड़ी है महान बल्लेबाज