T20 World Cup के दौरान भारतीय टीम का प्रदर्शन शानदार रहा है। पिछले मैच में बांग्लादेश को 5 रनों से हराने के बाद इस समय टीम इंडिया की स्थिति मजबूत बनी हुई है अब अगले मैच में भारत को जिंबाब्वे को हरा कर सेमीफाइनल में पहुंचना होगा।
मौजूदा समय में भारत के लिए कुछ खिलाड़ियों द्वारा शानदार प्रदर्शन दिखाया जा रहा है, लेकिन इस समय टीम पर कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं जो बोझ बने हुए हैं। आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिए ऐसे ही 3 खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे, जिन्हें अब टी20 वर्ल्ड कप के बाद भारत की टी20 टीम में जगह मिल पाना बहुत कठिन प्रतीत हो रहा है। आइए इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं उन खिलाड़ियों के बारे में।
दिनेश कार्तिक
भारत के लिए पहला टी20 वर्ल्ड कप 2007 में 37 वर्षीय खिलाड़ी दिनेश कार्तिक के द्वारा खेला गया था। जहां अब तक उनके साथी खिलाड़ी टीम से रिटायर ले चुके हैं, वही कार्तिक मैच के साथ-साथ कमेंट्री ने भी अपने हाथ आजमा चुके हैं। लेकिन अचानक से आईपीएल 2022 के दौरान उन्हें मौका मिला। आईपीएल 2022 में वह भारतीय टीम के हिस्से के रूप में शामिल हुए, और भारत को उनके रूप में एक शानदार फिनिशर मिल सका।
t20 वर्ल्ड कप के दौरान दिनेश कार्तिक फिनिशर और विकेटकीपर का रोल अदा कर रहे हैं अब तक सभी मैचों का हिस्सा बने हुए कार्तिक अब तक बनने से कुछ खास कमाल दिखा पाने में नाकाम रहे हैं।
उनके द्वारा चार मैचों में सिर्फ 14 रन ही बनाए जा सके इस वर्ल्ड कप के दौरान ऋषभ पंत संजू सैमसन ईशान किशन जैसे विकेटकीपर बल्लेबाजों के मौजूद होते हुए उन्हें मौका मिलना कठिन नजर आ रहा था।
रविचंद्रन अश्विन
रविचंद्रन अश्विन एक बहुत ही अनुभवी स्पिनर बल्लेबाज हैं। इस वर्ल्ड कप के दौरान उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है, ताकि वह बल्लेबाजी में अपनी काबिलियत दिखा सकें। वैसे कुछ मुकाबलों के दौरान नजर आया आश्विन द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ 1 रन से भारत को जीत दिलाई थी।
वहीं बांग्लादेश के खिलाफ भी उन्होंने शानदार फिनिशिंग की भूमिका अदा की है, लेकिन गेंदबाजी में वह कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। चार मैचों में वह मात्र 3 विकेट लेने में कामयाब रहे, अब चयनकर्ता उनके रिप्लेसमेंट के रूप में वाशिंगटन सुंदर को ला सकते हैं, जिसके बाद अश्विन का पत्ता कट सकता है।
मोहम्मद शमी
जसप्रीत बुमराह के रिप्लेस मोहम्मद शमी इस समय टीम का हिस्सा बने हुए हैं। पहले रिजर्व खिलाड़ियों में शामिल शमी चयनकर्ताओं की पहली पसंद नहीं है।
पिछले टी-20 वर्ल्ड कप के बाद सभी को जगह नहीं मिल सकी थी। लेकिन जसप्रीत बुमराह की वापसी के साथ कुछ नए गेंदबाज भी शामिल होंगे जिसके चलते मोहम्मद शमी को भी मौका मिल सकता है।
Read Also:-क्या बारिश के हत्थे चढ़ सकता है ICC T20 World Cup 2022, IND vs BAN का मैच