Rohit Sharma: भारत देश में आईपीएल को लेकर अलग ही उत्साह देखने को मिलता है इन दिनों आई पी एल 2022 चल रहा है. हाल ही में मुंबई इंडियंस ने अपना 13वां मैच खेला है लेकिन मुंबई इंडियंस की खराब किस्मत की वजह से हार का सामना करना पड़ रहा है. सनराइजर्स हैदराबाद के सामने मुंबई इंडियंस के पसीने छूट गए टॉस जीतकर रोहित शर्मा ने पहले बॉलिंग करने का डिसीजन लिया और सनराइजर्स हैदराबाद को पहले बैटिंग के लिए बुलाया इसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद में मुंबई इंडियंस के सामने 194 रनों का टारगेट रखा था. लेकिन इसके बावजूद मुंबई इस टारगेट को पूरा नहीं कर सकी और 3 रन से हार का सामना करना पड़ा.
मुंबई इंडियंस की हार के बाद लोग रोहित शर्मा को अंजाम कंट्रोल कर रहे हैं और टीम की हार का जिम्मेवार रोहित शर्मा को ठहराया है.
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा जब 194 रनों का लक्ष्य का पीछा करने उतरे तो इस दौरान उन्होंने 36 गेंदों में 2 चौके और 4 छक्के की मदद से 48 रनों की पारी खेली. बाउंड्री से 6 गेंदों में 32 रन बटोरने के बाद 30 गेंदों में हिटमैन रोहित शर्मा ने सिर्फ 16 रन बनाये, जिसकी वजह से फैंस ने हिटमैन को मुंबई इंडियंस की हार का जिम्मेदार ठहराया..
Selfish inning by rohit sharma
— indian cricket team fan (@AshishBudania6) May 17, 2022
Well played captain @ImRo45 👏👏👏👏#IPL2022
— Ragul Rohit 💙 (@RagulPalani1813) May 17, 2022
इस हार के बाद ट्विटर पर जमकर ट्वीट की बौछार हो रही है और रोहित शर्मा को Troll किया जा रहा है.