रविवार 30 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में पर्थ में खेले जा रहे T20 World Cup 2022 के मुकाबलों में Team India को पहली हार का सामना करना पड़ा है। मुकाबलों के दौरान साउथ अफ्रीका द्वारा भारतीय टीम को 5 विकेट से शिकस्त दी गई। Rohit Sharma द्वारा मैच समाप्ति के बाद बताया गया, कि भारतीय टीम की बल्लेबाजी और फील्डिंग अच्छी नहीं रही।
सबसे पहले इस मैच में भारतीय टीम की बल्लेबाजी बहुत खराब रही। 68 रनों की पारी खेलकर सूर्यकुमार यादव टीम को 133 के स्कोर तक पहुंचाने में कामयाब रहे। इसके अतिरिक्त तो अन्य बल्लेबाज टीम की नैया ही डुबो बैठे थे। इसके बाद भारतीय फील्डर्स की तरफ से फील्डिंग भी दमदार नहीं की जा रही थी। अफ्रीकी बल्लेबाजों को कई बार रनआउट करने के मौके भी नजर आए, जिसका फायदा भारतीय खिलाड़ी उठाने में नाकाम रहे। विराट कोहली तो आसानी से एक खास मौके के दौरान अपना कैच तक छोड़ बैठे।
बल्लेबाजी में टीम इंडिया बना सकी कम रन
टीम इंडिया के साउथ अफ्रीका टीम के साथ मैच हारने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने स्वीकार किया, कि बल्लेबाजी के दौरान रन बहुत कम बनाए गए थे। इसके बाद भी एक समय भारतीय टीम मैच की तरफ बढ़ रही थी, लेकिन फिर इसकी खराब फील्डिंग खेल को बिगाड़ बैठी। इस तरह से जीता-जीताया मैच भारतीय टीम गंवा बैठी।
मैच के बाद रोहित शर्मा ने कहा कि मुझे इस बात का विश्वास था, कि हमें पिच कुछ ऐसी ही मिलेगी, जिससे तेज गेंदबाजों को बहुत अधिक सहायता मिलेगी। ऐसी सिचुएशन में इस पिच पर अपने लक्ष्य को बदलना कोई आसान काम नहीं होगा। बल्लेबाजी के दौरान हमारे द्वारा कम रन बनाए गए हैं मैच में हमने उन्हें अच्छी टक्कर भी दी। लेकिन मौजूदा समय में साउथ अफ्रीकी टीम हम से कहीं अधिक बेहतर साबित हुई। जब आपके सामने स्कोर आएगा (10 ओवर में 40/3) तो आपको यही विश्वास होगा, कि आप मैच जीतने के करीब हैं लेकिन एडेन मार्करम और डेविड मिलर द्वारा एक मैच विनिंग पार्टनरशिप की गई।
फील्डिंग के दौरान भारतीय टीम थोड़ी रही कमजोर
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, कि फील्डिंग के दौरान हम थोड़ा कमजोर साबित हुए हैं। हमारे द्वारा कई मौको को भी गवांया गया। पिछले दो मैचों के दौरान हम फील्डिंग में सही साबित हुए थे, मगर इस मैच में हमारे द्वारा कुछ रन आउट के मौकों को गंवा दिया गया है। हमें अपने इस बेस्ट खेल को बनाए रखना होगा, और इस मैच से हमें बहुत कुछ सीखना भी होगा। देखा गया, कि आखिरी ओवर के दौरान स्पिनर्स के साथ क्या हुआ। ऐसी स्थिति में हम दूसरे रास्ते का इस्तेमाल करने की सोच रहे थे। वही डेविड मिलर द्वारा कुछ अच्छे शॉट्स भी खेले गए।
इस तरह टीम इंडिया गंवा बैठी टी20 मैच
मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम द्वारा 20 ओवर में 9 विकेट पर 133 रन बनाए गए। भारत की तरफ से सूर्यकुमार यादव द्वारा 40 गेंदों पर 68 रनों की पारी खेली गई, जिसमें छह चौके और 3 छक्के भी शामिल थे। उनके अतिरिक्त किसी भी् भारतीय बल्लेबाज के द्वारा कोई खास योगदान नहीं दिया जा सका। साउथ अफ्रीका की तरफ से लुंगी एनगिडी द्वारा चार और वेन पार्नेल द्वारा तीन विकेट चटकाए गए।
वहीं 134 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम द्वारा 19.4 ओवर में मैच जीत लिया गया। और इस जीत के असली हीरो साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज एडेन मार्करम और डेविड मिलर रहे। जिनके द्वारा बेहतरीन बल्लेबाजी की गई। जहां डेविड मिलर के द्वारा नाबाद 59 रनों की पारी खेली गई, जिसमें 3 छक्के और 4 चौके भी थे, वही एडेन मार्करम 52 रनों का योगदान निभाने में कामयाब रहे ।